फीस बढ़ाने को लेकर अभिभावकों का करप्शन फ्री इंडिया संगठन के साथ विरोध प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा में जिला अधिकारी कार्यालय पर फीस बढ़ाने को लेकर सैकड़ों अभिभावकों ने किया प्रदर्शन,सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ताओं व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन,अभिभावकों का आरोप बच्चों के दाखिले के समय ट्यूशन फीस में 50% छूट देने का स्कूल प्रबंध द्बारा किया गया था वादा,02 महीने बीत जाने के बाद स्कूल प्रबंध वसूल रहा 100% स्कूल की फीस,अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र।
इस दौरान आलोक नागर बलराज हूण चौधरी प्रेम प्रधान राकेश नागर हरीश भाटी नीरज भाटी सतेंद्र कपासिया सुंदर प्रजापति एड.अंकित त्यागी श्रीमती विशेष लौर एडवोकेट कपिल कसाना सतवीर भाटी यशपाल चौधरी शिवम योगेश भाटी अनुज अत्री अतुल कुमार आशीष बंसल विमलेश ठाकुर रोशन सिंह कृष्ण नागर आदि लोग मौजूद रहे।