हिन्दू युवा वाहिनी ने जलाई चाइनीज उत्पादों की होली
ग्रेटर नोएडा : हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए सेक्टर अध्यक्ष मोहित हिन्दू के नेतृत्व में ओमीक्रोम स्थित काशीराम कालोनी चौराहा पर चाइनीज उत्पादों की होली जलाई। कार्यकर्ताओ ने मिट्टी के दिए जलाएं स्वदेशी दीपावली मनाएं का नारा दिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने कहा कि चीन लगातार भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता रहता है। ऐसे में उसके उत्पादों का बहिष्कार करके हम भारतीयों को भी उसकी आर्थिक कमर तोड़ देनी चाहिए।
उन्होंने कहा चीनी उत्पादों के दबदबे से हमारे देश के कुटीर उद्योगों व गरीब कुम्हारों की हालत बदतर हो रही है। ऐसे में यथासंभव हमको चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करते हुए मिट्टी के दियों से दीपावली मनानी चाहिए। 18 अक्टूबर को हिन्दू युवा वाहिनी नगर के मुख्य मंदिरों व सामूहिक स्थलों पर दीपों से सजा कर दीपोत्सव कार्यक्रम करेगी और नगर वासियों को मिट्टी के दीपक जलाने के लिए प्रेरित करेगी। देश का पैसा देश से बाहर देशविरोधी शक्तियों के पास न जाने दें यह अपील करते हैं। इस अवसर पर योगराज हिन्दू , सुशील गौड़, मनोज राजपूत, सुनील तंवर, मोहित हिन्दू, नरेंद्र ठाकुर, गौरव जैन , रोहित, रवि, विवेक कुमार, विक्की भाटी, कमल सिंह, एस.पी कर्दम, शिवम आदि मौजूद रहे।