जलपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया
- ग्रेनो प्राधिकरण व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
- बाउंड्री बनाकर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे कॉलोनाइजर
ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मिलकर बुधवार को जलपुरा स्थित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया। उसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जलपुरा में कालोनाइजर बाउंड्री बनाकर तालाब की जमीन (खसरा नंबर-129) को कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। इसका कुल एरिया करीब 2.22 हेक्टेयर है। दादरी के तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, राजस्व निरीक्षक नरेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्कि सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम, लेखपाल चांदवीर मलिक, जगदीश पाल, राजकुमार व दर्शन कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ हिस्से से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। बुधवार को हुई कार्रवाई में दो जेसीबी लगाई गई थी। तालाब के शेष हिस्से पर से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा। मेरठ मंडलायुक्त व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।