अब 2000 रुपये में स्टेडियम में टी-20 मैच खेल सकेंगे ग्रेनो के गली क्रिकेटर

  • सीईओ ने बैठक कर लिया निर्णय, एक सितंबर से बुकिंग होगी शुरू
  • स्टेडियम में टी-20 मैच खेलने के लिए पहली बार शुल्क हुए तय
  • क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण के सीईओ का निर्णय

ग्रेटर नोएडा। अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड में ग्रेटर नोएडा के गली क्रिकेटर भी टी-20 मैच खेल सकेंगे। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बैठक में यह निर्णय लिया।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कई खेलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ग्रेटर नोएडावासियों के लिए इन सुविधाओं को जल्द शुरू करना चाह रहे हैं। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी एसीईओ प्रेरणा शर्मा को दी। उन्होंने स्टेडियम का विजिट करके मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिया। अब एक-एक करके यह खेल सुविधाएं शुरू की जाएंगी। क्रिकेट से इसकी शुरुआत होने जा रही है। सीईओ के निर्देश पर पहली बार क्रिकेट ग्राउंड को टी-20 मैच के लिए भी बुकिंग पर देने का फैसला लिया गया। इसका शुल्क भी बहुत कम रखा गया है। बुधवार को सीईओ ने स्टेडियम में स्थित खेल सुविधाओं की समीक्षा की, जिसमें एसीईओ प्रेरणा शर्मा, ओएसडी व स्टेडियम के प्रभारी आरएस यादव व कंसल्टेंट एजेंसी ईएंडवाई के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में गली क्रिकेट के टी-20 मैचों के लिए सिर्फ 2000 रुपये शुल्क तय किया गया है। टी-20 मैचों के लिए व्यक्तिगत, क्लब व संस्थाओं के लिए वीकेंड को छोड़कर 3000 रुपये और कार्पोरेट के लिए 4500 रुपये है, जबकि वीकेंड में क्रमशः 4500 और 5500 रुपये है। अब तक 8 घंटे के लिए ही ग्राउंड बुक करने की सुविधा थी, जिसका शुल्क व्यक्तिगत, क्लब व संस्थाओं के लिए 9000 रुपए (सामान्य दिन) व 12000 रुपये (वीकेंड) और कार्पोरेट के लिए 20 हजार (वीकडेज) व 25 हजार रुपये (वीकेंड) है। एसीईओ ने बताया कि टी-20 मैच के लिए क्रिकेट ग्राउंड की बुकिंग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जाकर कराई जा सकती है। बैठक में सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी खेल सुविधाओं को एक-एक करके शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।
———————————————-
क्रिकेट ग्राउंड 8 घंटे के लिए बुक करने का मौजूदा शुल्क (रुपये में)
———————————————-
व्यक्तिगत/क्लब कार्पोरेट
9000 (वीकडेज) 20000 (वीकडेज)
12000(वीकेंड) 25000 (वीकेंड)

——————————————————————
टी-20 मैच के लिए क्रिकेट ग्राउंड बुक करने का नया शुल्क (रुपये में)
—————————————————————-
व्यक्तिगत/ क्लब कार्पोरेट
3000 (वीकडेज) 4500 (वीकडेज)
4500 (वीकेंड) 5500 (वीकेंड)
गली क्रिकेट 2000
————————————————————
नोट : तय शुल्क में जीएसटी शामिल नहीं है। वह अलग से देय होगी।

यह भी देखे:-

Tokyo Paralympic 2020: स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल ने 2016 में किया खेलों का रुख, अर्जुन पुरस्क...
रोल बॉल प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने जीता कास्य पदक
जेपीएफ गोल्फ कप प्रोफेशनल्स ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
डीपीएस गर्ल्स एथलीट मीट : डीपीएस लखनऊ की शैली श्रीवास्तव बनी बेस्ट एथलीट
सेंट जोसफ विद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह का दूसरा दिन, जानिए कौन रहा विजेता
दादरी: रामज्ञा स्कूल में टी- 10 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
प्रथम जिला शितो-रयु मार्शल आर्ट कराटे चैम्पियनशिप में जोरदार मुकाबले
AKTU Sports Fest : गलगोटिया कॉलेज ने फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा
RYANITES CHAMPIONS AT SHRI ANAND SHUKLA MEMORIAL SKATING CHAMPIONSHIP
यथार्थ अस्पताल में स्पोर्ट्स संबंधी चोटों के लिए नए क्लिनिक्स खोले गए
Ryan Greater Noida Won Delhi NCR Inter School Skating Championship
स्केटर तनिष्का तंवर ने स्केटिंग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
चण्डीगढ़ चीता ने दिल्ली किंग्स को हराकर एनआईसीएल ट्रॉफी पर  कब्ज़ा जमाया 
देखें VIDEO, समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का शानदार समारोह
IVPL 2024: मुंबई चैंपियंस ने फाइनल में की एंट्री, रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया
एपीजे ‘वार्षिक खेल महोत्सव - 2017’ में चैम्पियन रहा लक्ष्य सदन