असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले सचिन व शुभम गुर्जर की रिहाई होने पर दुरियाई गांव में होगा स्वागत
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान मेरठ से लौट रहे एएमआईएम के प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था । इस मामले में सचिन व शुभम गुर्जर नाम के दो युवकों की गिरफ्तारी की गई थी। अब दोनों की हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद रविवार को डासना जेल से रिहाई हो रही है। इन दोनों की का स्वागत दुरियाई गांव वेब सिटी में किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नितिन शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान अससुद्दीन ओवैसी व उनके भाई ने कहा था कि मोदी हिमालय व योगी अपने मठ में चले जाएंगे तो हिन्दुओं को कौन बचाएगा। इसी बयान से आक्रोशित होकर ओवैसी के वाहन पर हमला किया गया था कि हिन्दू इतने कमजोर नहीं हैं कि पूरे भारत के हिन्दुओं को धमकी कोई देकर निकल जाएगा। यह हमला ओवैसी को संदेश देना था कि हिन्दुओं को इतना कमजोर मत समझो। नितिन शर्मा ने बताया कि रविवार दोनों सचिन व शुभम की रिहाई हो रही है। इसी कड़ी में दुरियाई गांव में स्वागत अभिनंन्दन,सामूहिक हवन,विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी व हिंदू जन लोग जो इनकी विचारधारा से जुड़े हुए है वो सभी ऐसे लोग उपस्थित रहेंगे। सावन माह के चलते भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छह-सात सौ लोगों की पहुंचने की सम्भावना है। इस अवसर पर अनुज शर्मा, अभिषेक शर्मा, अविनाश चौहान मौजूद रहे।