ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, मॉल, स्कूल व सोसाइटी पर 5.28 लाख का जुर्माना

  • कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार्रवाई
  • मॉल पर कूड़ा का प्रबंधन न करने पर पहले भी लग चुकी पेनल्टी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने अंसल मॉल, इडाना सोसायटी व फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल पर 5,28,300 रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने को कहा गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 लागू है। इसके तहत सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को खुद से कूडे़ का निस्तारण करना अनिवार्य है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की *एसीईओ* प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जन स्वास्थ विभाग में शनिवार को परी चौक के पास स्थित अंसल प्लाजा मॉल पर 4.63 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर राकेश कुमार और नवीन शुक्ल की टीम ने शनिवार को मॉल का जायजा लिया। इस दौरान इधर-उधर कूड़ा बिखरा मिला , जिसके चलते यह कार्रवाई की गई । मॉल पर इससे पहले भी पेनल्टी लगाई जा चुकी है। इसी टीम में सेक्टर अल्फा वन स्थिति इडाना सोसाइटी का भी जायजा लिया वहां भी पूरे का उचित प्रबंधन नहीं मिला जिसके चलते टीम में 44,800 रुपए का जुर्माना लगाया है। जनस्वास्थ्य विभाग की एक अन्य टीम ने फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल का जायजा लिया। वहां भी कूड़े का प्रबंधन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते हैं 20,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया । जनस्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी, सुपरवाइजर मुदित त्यागी व इंद्र नगर की टीम ने यह कार्रवाई की। दोबारा गल्ती करने पर और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना है। प्राधिकरण सिर्फ 7 से 10 प्रतिशत इनर्ट वेस्ट को शुल्क लेकर ही उठाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बल्क वेस्ट जनरेटर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन करने और ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की है।

यह भी देखे:-

पुलिस पर हमला करने वाला हरियाणा का सरपंच गिरफ्तार
हाईटेक सिटी वेव-सिटी का लाईसेंस हो निरस्त: जन -आंदओलन
संदिग्ध हालात में नाले में मिला यूनिवर्सिटी के छात्र का शव
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
नोवरा ने छपरौली में चलाया मास्क अभियान 
युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अलग -अलग सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
गणेश उत्सव में श्री संकीर्तन एवं भजन संध्या पर झूमे श्रद्धालु
डीलर  द्वारा राशन वितरण में घपला करने का आरोप, डीएम को शिकायत
गौतम बुध नगर व बुलंदशहर आएंगे समाजसेवी अन्ना हजारे
दिल्ली : जामिया नगर के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़कर बचाया म...
जी डी गोयंका में जलीय क्रीडा चैंपियनशिप का आयोजन
फूलपुर गाँव में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यपाल ने दिए सख्त निर्देश : टीम गठित कर फिरोजाबाद की बीमारी की जांच करे एसजीपीजीआई
बिल्डर पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन