आइआइए (Indian Industries Association) ने टेक्नोलॉजी अवेयरनेस एवं जैम अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम का किया आयोजन
आज आइआइए द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कियागया जिसका विषय था टेक्नोलॉजी अवेयरनेस एवं जैम अपॉर्चुनिटी इस कार्यक्रम के सहभागीटाटा नेक्सआरक थी।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से उधमी आए औरउन्होंने इस कार्यक्रम में रुचि जताई और अपने उद्योगों में टेक्नोलॉजी की संभावना परगहन चर्चा की! इस कार्यक्रम में गाजियाबाद सिकंदराबाद बुलंदशहर नोएडा व ग्रेटर नोएडाके 50 से अधिक उद्यमी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारेमें उद्यमियों को अवगत कराया गया और उन को प्रोत्साहित किया गया कि वह सरकार के विकासके एजेंडा को आगे लेकर चले, और प्रदेश के विकास में सहभागी बने! इस कार्यक्रम में विशरद गौतम ने उद्यमियोंको जेम पोर्टल के विभिन्न टेंडर के बारे में अवगत कराया और उद्यमियों से आवाहन कियाकी भारी संख्या में जेम पोर्टल में अपने आप को रजिस्टर्ड कराएं और गवर्नमेंट के खरीदारीमें भागीदार बने।
वही श्री जेड रहमान ने New Technology के बारेमें लोगों को जागरूक किया और उन्हें टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने की सलाह भी दी और लोगोंसे आगे भी इस तरह के टेक्नोलॉजिकल समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया औरउन्होंने आगे नए क्लस्टर बनाने व इन्नोवेशन सेंटर स्थापित करने की इच्छा जाहिर की जिससेके क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके और क्षेत्र के नव युवकों को रोजगार की भरपूर संभावनाएंमिले। मंडलीय अध्यक्ष श्री बी आर भाटी जी ने अपने संबोधनमें मंडल के विकास के कार्यों में प्रगति लाने के लिए उद्यमियों को हर प्रकार की संभवसहायता प्रदान करने की आशा व्यक्त करी और क्षेत्र में नए आईटीआई एंड डिप्लोमा इंस्टिट्यूट स्थापित किये जाएँ।अपनी क्लोजिंग स्पीच में श्री जितेंद्र राणाने विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफलबनाने में उनकी सराहना की। इस तरह के आयोजन आगे भी कराए जाएं इसके लिए आई आई टीम काधन्यवाद दिया।
इस अवसर पर हमारे संस्था के कई वरिष्ठ सदस्यउपलब्ध रहे : बी.आर भाटी (डिविजनल चेयरमैन), विशारद गौतम ( चेयरमैन-GEMCommittee), जेड रहमान (चेयरमैन New Technology), जितेंद्र सिंह राणा (चैप्टर चेयरमैन),अमित शर्मा (सेक्रेटरी), राकेश बंसल (ट्रेजरर), श्री विपिन महाना, सरबजीत सिंह, श्रीमुकेश अग्रवाल जामी जी, शिशूपम त्यागी, मनोज सरधना, हिमांशु पांडे, राकेश कुमार सोमेशकौशिक विजेंद्र गोयल संजय जी पीके शर्मा मनीष गुप्ता चेयरमैन नोएडा चैप्टर नवीन गुप्तासेक्रेटरी आशीष वेस्ट अनिल यादव इसी टीम श्री राकेश अनेजा चेयरमैन गाजियाबाद चैप्टरश्री जे पी कौशिक श्री प्रदीप गुप्ता श्री मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी कमेटी श्री नितिनजैन चेयरमैन सिकंदराबाद चैप्टर श्री प्रदीप सिंघल चेयरमैन बुलंदशहर चैप्टर विकास जीआदि मौजूद रहे।