नॉलेज पार्क ने कार से स्टंट कर रहे आधा दर्जन युवक गिरफ्तार, गर्ल्स हॉस्टल के आगे स्टंट का आरोपी को भी दबोचा 

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा कार से स्टंट करने वाले कार मालिक समेत 6 युवकों को नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  साथ ही स्टंट में इस्तेमाल  कार को सीज कर लिया। इनका स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए कार्यवाही की।
बता दें कल 28 जुलाई  को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर  कार से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दिनांक 29/07/2022 को उपरोक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी

1.कुशाग्र सैन पुत्र ब्रजमोहन निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा व उसके साथ मौजूद उसके अन्य दोस्त 2.प्रशांत रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 3.हिमांशु सैन कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 4.सुमित पुत्र संजय शुक्ला निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 5.कुनाल नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी निवासी पंचशील ग्रीन्स-2, नियर रोजा याकूबपुर, थाना बिसरख, नोएडा 6.तनिष्क यादव पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी, जिला बलिया वर्तमान पता स्काईटेक मेट्रोट, सेक्टर-76, नोएडा को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। स्टंट में प्रयुक्त कार को सीज किया गया है।

मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस


इसके अलावा नॉलेज पार्क में ही गर्ल्स हॉस्टल के सामने स्टंट करने वाले एक और युवक को पुलिस ने धर दबोचा।  

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गर्ल्स एंड बॉयस हॉस्टल के सामने स्टंट करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से स्टंट में प्रयुक्त कार(सीजशुदा) बरामद।

दिनांक 23.07.2022 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत नॉलेज पार्क-3 स्थित पाकीजा नेस्ट गर्ल्स एंड बॉयस हॉस्टल के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ियों से स्टन्ट किये जाने तथा वादिया से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में वादिया द्वारा नॉलेज पार्क पर तहरीर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 187/2022 धारा 147/504/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था, अभियोग की विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए दिनाँक 23.07.2022 को वाहन संख्या UP16DE3738, UP16BE1516 को सीज करते हुए अभियुक्त प्रशान्त पुत्र विनोद कुमार व भव सागर पुत्र हरीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी थी तथा अन्य वाहन के सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 27.07.2022 वर्ना गाड़ी नं0 UP14EY3662 को कब्जे में लेकर अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र शिवराम ठाकुर निवासी ग्राम धरहरवा, थाना परिहार, जिला सीतामढ़ी, बिहार वर्तमान पता 79 मुकीमपुरा, थाना कमलानगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त का विवरणः

आनन्द कुमार पुत्र शिवराम ठाकुर निवासी ग्राम धरहरवा, थाना परिहार, जिला सीतामढ़ी, बिहार वर्तमान पता 79 मुकीमपुरा, थाना कमलानगर, नई दिल्ली।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 187/2022 धारा 147/504/506 भादवि0 थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

स्टंट में प्रयुक्त कार वर्ना गाड़ी नं0 UP14EY3662(सीजशुदा)

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

साइबर क्राइम थाना पुलिस  के हत्थे चढ़े साइबर ठग, एप के जरिए लाखों का चूना लगाया था 
चकमा देकर भाग रहे दो शराब तस्कर को कासना पुलिस ने दबोचा
सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण के सामने संविदा कर्मी ने खाया जहर
स्काइप एप से इलाज के दौरान ब्लैकमेल करने के लिए नाबालिग बच्चियों की अश्लील तस्वीर खींचने वाला साइकेट...
ग्रेटर नोएडा : सेना भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, पूर्व फौजी गिरफ्तार, छह सेना के कर्मचारी की है तलाश
पहली बार 307 के आरोपी पर लगाई रासुका, डीएम - एसएसपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
कॉलेज की साईट हैक करने का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
जहांगीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों का आतंक
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व पुलिस की बड़ी कार्यवाही , दो दर्जन गुंडों पर लगा गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा : इन 8 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
NOIDA STF ने पकड़ा फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, ऐसे करते थे ठगी , पढ़ें पूरी खबर
साईट - 5 पुलिस के हत्थे तेल लूटेरे , हाइवे व करते हैं वारदात
शातिर चोर गिरोह का हुआ पर्दाफ़ाश , चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद 
यमुना नदी की धार मोड़ने वाले खनन माफिया पर लगा एनएसए
फेज- 2 पुलिस ने किया ई-रिक्शा लूट का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एन्काउंटर में घायल हुआ बदमाश, चोरी कि मोटरसाइकल और तमंचा कारतूस बरामद