ग्रेटर नोएडा के इस मार्केट में बिक रहा था मिलावटी पनीर, मसाला पाउडर, प्रशासन ने किया नष्ट
ग्रेटर नोएडा : आज फ़ूड विभाग ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में तुगलपुर मार्किट में स्थित लगभग पांच दुकानों में छापेमारी कीकार्यवाही की गई। इधर छापा डालने जैसे ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची दूकानदार फरार हो गए।
प्रसाशन ने इन दुकानों से पनीर, सोया चाप और नकली मसाला बरामद किया। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया लगभग 10 से 12 क़्वींटल पनीर , भारी मात्रा में सोयाचाप और सब्जी मसाला जब्त कर इन्हे नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इनके नमूने एकत्र कर लैब भेजा जायेगा। जांच में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देखें VIDEO , प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा में बेचीं जा रही मिलावटी पनीर सोया चाप और मसाला को नष्ट किया …. क्लिक करें >>