प्रोफेसर डॉक्टर अरविन्द भानू को नोवरा सम्मान, एमिटी लॉ स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर , गरीब एवं दिव्यांग बच्चों को देते हैं मुफ्त कानूनी शिक्षा
नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा एमिटी लॉ स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर अरविन्द भानू को नोवरा सम्मान दिया गया , गौरतलब है कीअंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संविधान विशेषज्ञ होने के साथ साथ प्रोफेसर भानू इम्पेड (इम्पॉर्टिंग एजुकेशन डिजिटली ) नामक संस्था के संस्थापकों में से एक हैं , इस संस्था का विचार प्रोफेसर वी के आहूजा , वाईस चांसलर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ,असम के मन में आया , जिसे उन्होंने प्रोफेसर भानू के साथ साझा किया और संस्था की नींव पड़ी , इस संस्था में देश के अन्य नामी प्रोफेसर भी जुड़े हुए हैं , इम्पेड डिजिटल रूप से शिक्षा प्रदान करने का एक मंच है , जिसे विषय विशेषज्ञों द्वारा बीए एलएलबी /एलएलबी एवं एलएलएम के विभिन्न विषयों पर द्विभाषी मोड़ में रिकॉर्ड किये गए व्याख्यान प्रदान करके के विचार से शुरू किया गया है। राष्टीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ावा देने के लिए इम्पेड एक निःशुल्क पहल है , मुख्य रूप से दिव्यांगों और समाज के वंचित वर्गों के अन्य छात्रों सहित दृष्टिबाधित बच्चों के लिए है , जो अच्छे लॉ स्कूलों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते , इम्पेड का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना भी है जो हिंदी माध्यम से अपने कानून की शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन गुणवत्ता की पाठन सामग्री न होने से अच्छे अंक नहीं ला पाते ,द्विभाषी मोड में कानून के विभिन्न पहलुओं को समझाए जाने से यह पढाई में और जीवन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
इस दौरान नोवरा संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने कहा की श्री अरविन्द भानू न सिर्फ ऐसे बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिन्हे इसकी सबसे ज़्यादा आवश्यकता है , अपितु इनके द्वारा संविधान पर अंतर्राष्ट्रीय शोध भी कर रहे हैं , इनके शोध पत्र कई नामी अंतररास्ट्रीय पत्रिकाओं में छापे गए हैं जिससे देश का नाम भी इन्होने रोशन किया है इसके साथ साथ छात्रों को संविधान से लगाव बढ़ाने में इनका योगदान अतुलनीय है , श्री अरविन्द भानू को पुष्पगुच्छ , शाल एवं नोवरा ट्रॉफी प्रदान की गई , इस दौरान नोवरा महासचिव पुनीत राणा एवं कानूनी सलाहकार श्री कंचन लोहिया उपस्थित रहे।