समसारा में स्टूडेंट स्टूडेंट काउंसिल समिति के अलंकरण समारोह का आयोजन, सांसद डॉ. महेश शर्मा हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा : समसारा विद्यालय मेंस्टूडेंटकाउंसिल समिति के अलंकरणसमारोह में लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा शामिल हुए | साथ ही सत्र 2021-22 की ईयर बुक का भी उन्होंने उदघाटन किया| इस समारोह के मुख्य अतिथिरहे डॉ महेश शर्मा जी,जो गौतम बुद्धनगर से लोकसभा के सांसद हैं। इस समारोह के सम्माननीय अतोथी रहे कर्नल हेम सिंह नागर जिन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवाप्रदान की है। इस अवसर पर समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री और सह संस्थापक कुसुम शास्त्री भी मौजूद रही, साथ ही बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की सदस्य डॉ.अमीना अमानत भी मौजूद रहीं | समारोह की शुरुआत वंदना गीत के साथ हुई| जिसके पश्चात समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी से सम्बंधित शपथ दिलवाई | समारोह में मुख्य अतिथि रहे डॉ. महेश शर्मा ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनके पद से सम्बंधित बैज दिए और भविष्य में इसी तरह सभी का मार्ग दर्शन करनेकी प्रेरणा दी| उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया और माता – पिता के बाद अध्यापक को उनका सबसे बड़ा हितैषी बताया | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री ने स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों को लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |