मेडिकल डिवाईस पार्क का ड्रा सम्पन्न
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैक्टर-28 में विकसित की जारी मेडिकल डिवाईसेज पार्क योजना दिनांक 23.05.20122 को जारी की गई थी। इसमें विभिन्न श्रेणियों के कुल 136 भूखण्डों के आवंटन किये जाने की योजना थी। योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि 07.07.2022 तक ऑनलाईन निवेष मित्र पोर्टल के माध्यम से कुल 173 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। अन्तिम तिथि तक प्राधिकरण में प्राप्त आवेदन पत्रों में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की अर्हताओं के परीक्षणोपरान्त 39 आवेदक योग्य पाये गये। ड्रॉ हेतु योजना में योग्य आवेदक का चयन मुख्यतः निम्न 4 CATEGORY के आधार पर किया गयाः-
आज दिनांक 22.07.2022 को इन 37 भूखण्डों का ड्रॉ प्राधिकरण कार्यालय में सम्पन्न कराया गया, जिसका सीधा प्रसारण प्राधिकरण के फेसबुक लाईव के माध्यम से भी किया गया। साथ ही पूरे लॉटरी ड्रॉ की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की करवायी गयी। इसमें 1000 मीटर के 70 भूखण्डों हेतु 11 सफल आवेदक रहे, 2100 मीटर के 61 भूखण्डों के सापेक्ष 21 आवेदक सफल रहे तथा 4000 मीटर के 5 भूखण्डों के आवेदक सफल रहे। इस योजना के अन्तर्गत इन भूखण्डों के आवंटन से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 8151 रोजगारों का सृजन होगा तथा इन 37 भूखण्डों में 556 करोड़ का पूँजी निवेष कम्पनियों द्वारा किया जाएगा। इस योजना से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 50.08 करोड़ की प्राप्ति होगी। आज के ड्रॉ में ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, वेंटीलेटर इम्प्लान्ट बनाने वाली तथा एनेस्थीषिया मषीन बनाने वाली कम्पनियों प्रमुख रहीं।
ड्रॉ में डा0 अरूण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्रीमती मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री रविन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री षैलेन्द्र भाटिया, विषेश कार्याधिकारी, श्री षैलेन्द्र कुमार सिंह, विषेश कार्याधिकारी, श्री विषम्भर बाबू, महाप्रबन्धक, वित्त, श्री के.के. सिंह, महाप्रबन्धक (परियोजना/उद्योग) आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।