पिछले सात महीने से पल्ला गांव में धरने पर बैठे किसानों को जबरन उठाने की खबर, किसान नेता सुनील फौजी गिरफ्तार , कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के पल्ला व आसपास के गांवों में जमीन अधिग्रहण में समान मुआवजा, 64 फीसद अतिरिक्त मुआवजा ,रोजगार , ग्रामीणों को निःशुल्क गंगा वाटर समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन उठाने की खबर है । इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोंकझोंक की बात भी सामने आई है । महिलाओं और किसानों के साथ अभद्रता करने का आरोप है। बता दें किसानों ने गंगा जल प्रोजेक्ट का काम बंद करा दिया था। क्षेत्र के पल्ला गांव में पिछले सात माह से किसान समान मुआवजा, 64 फीसद अतिरिक्त मुआवजा, रोजगार, निःशुल्क गंगा वाटर और गांवों में विकास कार्य समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। किसान जिलाधिकारी कार्यालय व प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। किसानों ने पल्ला गांव में गंगा वाटर के लिए बन रहे प्लांट का काम बंद करा रखा था। शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों से धरना समाप्त करने के लिए कहा, लेकिन किसान इस पर सहमत नहीं हुए। आरोप है कि पुलिस ने जबरन किसानों व महिलाओं को धरने से उठाना शुरू किया। इसका महिलाओं ने विरोध किया। आरोप है कि पुलिस ने अभद्रता करते हुए टेंट उखड़ दिया। किसानों की गिरफ्तारी के लिए बस में बैठा लिया। हालांकि कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया।। अब किसान आरपार की लड़ाई के लिए रणनीति बना रहे हैं। धरने पर रण सिंह भाटी, संजय भाटी ,इन्दर प्रधान, कुलदीप भाटी,नरेश भाटी, राजबीर,बाबूराम,रमेश, अरूण कुमार आदि किसान बैठे थे।
इधर पुलिस द्वारा जबरन उठाने के बाद किसान नेता सुनील फौजी को गिरफ्तार किए जाने से नाराज किसानों ने दादरी कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसान नेता को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सुनील फौजी आज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। पुलिस द्वारा वहां से सुनील फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर धरने से हटाए गए किसानों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सुनील फौजी की रिहाई की मांग की और किसान व महिलाएं एकत्र होकर दादरी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया।