ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरे बैल को निकाला, जनता से मिली तारीफ
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरे बैल को निकाला, जनता से मिली तारीफ
बिलासपुर(खालिद सैफी)-गौतमबुद्ध नगर पुलिस सिर्फ इंसानों की मदद और अपराधों को रोकने तक ही सीमित नहीं है। ग्रेटर नोएडा के पुलिसकर्मी इंसानों की मदद के अलावा पशुओ की भी मदद के लिए भी पीछे नहीं हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली एरिया के कस्बा बिलासपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरे बैल को स्थानीय लोगों की मदद से निकालने में कामयाबी पाई।जनता से उसे इस काम के लिए तारीफ भी मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक, दनकौर कोतवाली एरिया की बिलासपुर पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर धोबी घाट के नजदीक कूड़े 10 फीट गहरे गड्ढे में सोमवार दोपहर से ही एक बैल गिरा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस चौकी के प्रभारी गुरविंदर सिंह ,हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह व कास्टेबल मुकुल सिरोही मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की सहायता से गहरे गड्ढे में गिरे बैल को काफी प्रयास के बाद ठीक हालत में निकाला गया। बैल को निकालने के बाद उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया।पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सोसल मीडिया और कस्बे क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।इस मौके पर गौ रक्षक अमित शर्मा ,पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष संजय नवादा,कपिल प्रधान,विपिन चौहान,सुबोध सभासद,राजेन्द्र आर्य,नसीर सलमानी सहित समाजसेवी लोग मौजूद रहे।