भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के सभागार की बैठक
बिलासपुर:सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक संगठन की पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष गर्विता पूनिया के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के सभागार में सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें एसीईओ मोनिका रानी, एसीओ रविंद्र सिंह ओएसडी शैलेंद्र सिंह ,ओएसडी मेहराम सिंह ,जीएम प्रोजेक्ट के के सिंह, डीजीएम एके सिंह ,रणवीर सिंह तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने बताया कि प्राधिकरण सीईओ ने सभी बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा की है ।संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई है प्राधिकरण से सभी समस्याओं का निस्तारण करने की उम्मीद करते हैं। इस मौके पर बृजेश भाटी, गर्विता पूनिया ,विनय तालान, बालकिशन प्रधान, प्रताप नागर लोकेश भाटी ,सीपी सोलंकी, ऋषि पाल कसाना, पूनम भाटी, कृष्ण शर्मा ,सतपाल नागर ,भूपेंद्र शर्मा ,शंकर कसाना, मिश्री नागर, बिजेंद्र नागर, रफीक कुरैशी सहित आदि लोग मौजूद रहे।