आई0टी0आई0,10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए सुनहरा अवसर
*आगामी 21 जुलाई 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा में होगा अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले का आयोजन।*
*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि आई.टी.आई. पास अभ्यार्थियों के लिए आगामी 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 31 निठारी नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर में अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई, 10वीं एवं 12वीं पास अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10:00 से सायं 4:00 बजे तक मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित होने वाले अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की नामी-गिरामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। अतः आई.टी.आई. एवं 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थी आयोजित होने वाले अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अप्रेंटिस/रोजगार मेले का लाभ उठाएं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*