पीएम मोदी ने मिशन फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाया : राज नागर ने जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
आज गौतमबुद्ध नगर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर ने नोएडा इनडोर स्टेडियम में रैककनेक्ट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की तरफ से आयोजित जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ओर युवा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।
जिलाध्यक्ष राज नागर ने देश के यस्वशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के *मिशन फिट इंडिया अभियान* को आगे बढ़ाया और कहा कि आज देश की जरूरत है कि मिशन फिट इंडिया अभियान को एक जन आंदोलन बनाया जाए।
साथ ही स्पोर्ट्स में जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं उससे उनका हौसला बढेगा। साथ ही राज नागर ने यह भी बताया कि फिटनेस सिर्फ एक शब्द ही नही है बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक जरूरी शर्त है। ऐसे टूर्नामेंट का समय-समय पर आयोजन होना अति आवश्यक है। जिसके लिए में इस टूर्नामेंट के आयोजक श्री ध्रुव बागला को सह-हृदय बधाई एवं आभार व्यक्त करता हु और साथ ही भविष्य में इस तरह के और भी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भी अग्रिम बधाई देता हू।
इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए लगभग 400 युवा खिलाडी सहभागिता कर रहे हैं जिनकी उम्र 08-16 वर्ष है।