चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
ग्रेटर नोएडा : आज शहर में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति घरबरा के सौजन्य से किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कमिश्नर श्रवण कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईपीएस पूजा अवाना मौजूद रहे। सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के अध्यक्ष जतन भाटी ने बताया शिक्षा खेलकूद, सामाजिक कार्य के लिए आर्य समाज, रोटरी क्लब, पत्रकारिता, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग आठ सौ लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शहर के सामाजिक संगठन जैसे गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा, क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स, दैनिक जागरण को शहर में स्वच्छता मिशन चालाने के लिए लिए सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर एसपी अजमेर आईपीएस पूजा अवाना ने कहा कि सम्मानित सभी प्रतिभाओं ने अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनसे और लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इन प्रतिभाओं ने अपने क्षेत्र का नाम ही अपितु देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बड़ो का आशीर्वाद बहुत जरूरी है। मैं आज जिस मुकाम पर हूँ बड़ों के आशीर्वाद से ही हूँ। इस मौके पर समारोह में प्रधान सुखबीर सिंह , भीम सिंह भाटी, बृजेश भाटी, सतीश नंबरदार ,देवेंद्र टाइगर , आलोक नगर बृजेश भाटी रविंद्र भाटी सरदार मंजीत सिंह,दीपक भाटी, आलोक सिंह, दीपक भाटी ,कैलाश भाटी, प्रवीण भारतीय,चेनपाल प्रधान, डॉक्टर शीतला प्रसाद ,अमित पहलवान मास्टर रामपाल, राजेश भाटी ,जितेंद्र भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
देखें VIDEO , चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति ने किया क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान … क्लिक करें >>