लूटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल समेत पांच गिरफ्तार
नोएडा: आज सुबह थाना सेक्टर-113 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक लूटेरा घायल हो गया । वहीं घायल लूटेरा समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
*थाना सेक्टर-113 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ के संबंध में:-*
*आज दिनांक 16.7. 2022 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा सेक्टर-112 चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी सूचना मिली की जिन बदमाशों द्वारा दिनांक 10.07.2022 को शाम के समय सेक्टर-76 महागुण मजा रिया के पास से एक व्यक्ति से कैमरा व बैग मारपीट कर (कीमत लगभग ₹3,00,000) छीना गया था वह फेस टू की तरफ से आने वाले हैं जो गाजियाबाद कैमरा बेचने जा रहे है। वह दो मोटरसाइकिल पर कुल 5 व्यक्ति सवार हैं जिन्हें बैरियर के नजदीक आने पर रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं रुके और सेक्टर-112 की खाली मैदान की तरफ पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल हड़बड़ा कर गिर गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा गया परंतु उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश 1. अंकित उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम चंदन नगला, थाना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस वर्तमान पता ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा को घायल अवस्था में व 04 बदमाश 2.ऋषि पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा व 3. विक्रांत जाटव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा, 4. संदीप भाटी पुत्र जीतराम भाटी निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा 5. नीरज गोयल पुत्र रवि शंकर गोयल निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा मौके से गिरफ्तार किए गए है। जिनके कब्जे से लूटा हुआ कैमरा, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर एवं लाल रंग की बुलेट) बरामद हुई हैं। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। घायल बदमाश अंकित पूर्व में थाना सेक्टर-24 से अंतर्गत धारा 413 में जेल जा चुका है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*