आरकेजीआईटी कॉलेज में हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
गाजियाबाद: आरकेजीआईटी कॉलेज में 14 जुलाई से 15 जुलाई तक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर रविंद्र सिन्हा, वी० सी०, (गौतम बुध यूनिवर्सिटी) ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रविंद्र सिन्हा ने टेक्नोलॉजी में भारत के योगदान एवं ट्रांसलेशनल रिसर्च पर बल दिया।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ आर के यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं ए० ई० सी० ई० -२०२२ के विषय में जानकारी दी।
संस्था के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने युवा रिसर्चरो को समाज के उत्थान के लिए नई तकनीकीयों पर शोध करने की प्रेरणा दी।
संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी० के० चौहान एवं डायरेक्टर डॉक्टर डी० आर० सोमाशेकर ने वर्तमान समय में चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स की नई तकनीकीयों के बारे में जानकारी दी एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने सभी को कार्यक्रम सफल होने की बधाई दी।
संगोष्ठी में डॉ संपत कुमार, प्रोफेसर डंपी डॉलो यूनिवर्सिटी इथियोपिया की नोट स्पीकर रहे, उन्होंने रिसर्च के बारे में जानकारी दी।
डॉ महेश कोलेकर (आई आई टी पटना ), डॉ महेश पी अबे गांअकर(आई आई टी दिल्ली) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन फील्ड की विस्तृत जानकारी दी।
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए।
प्रोफेसर प्रियंका जैन (दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) ने ब्रेस्ट कैंसर के विषय में चल रही रिसर्च से अवगत कराया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे श्री एम के सेठ ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में सर्वोत्तम रिसर्च पेपर का अवार्ड (टाइटल- रिव्यु ऑन वियरेबल माइक्रोस्ट्रिप एंटीना) हिमानी गर्ग, अंशिका अग्रवाल, आद्रिका गुप्ता, अनिरुद्ध जोशी, अंजलि पाल को मिला।
कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ डी के चौहान, डॉ डीआर सोमशेकर, श्री एच जी गर्ग आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।
इस संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए संस्था के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने डॉ आर के यादव कन्वीनर (ए ई सी ई-२०२२) एवं डिपार्टमेंट की सभी फैकेल्टी मेंबर्स को बहुत बधाई दी।