निर्माणधीन साईट पर गार्डों को बंधक बनाकर डकैती
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के बीटा- 1 स्थित निर्माणाधीन बीटा प्लाजा में आधा दर्जन बदमशों ने धावा बोलते हुए लाखों का कॉपर वायर लूट लिया। इससे पहले बदमाशोंने साईट पर तैनात गार्डों के हाथ पैर बाँध कर उन्हें बंधक बना लिया फिर वारदात को अंजाम दिया।
इस सम्बन्ध में प्लाजा के मालिक अंकुर मित्तल ने कासना को शिकायत दी है। उन्होंने इस वारदात में गार्डों के मिली भगत होने का शक जाहिर किया है। साईट ईंजीनियर ब्रजेश ने बताया उन्हें रात में लगभग 1:55 am में फ़ोन पर बदमाशों के साईट पर घुसने की सूने की सूचना मिली थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात दोनों गार्डों के हाथ पैर बंधे हुए थे। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरा के तार काट दिए थे और कैमरा भी घुमा रखा था। जब बैसमेंट के स्टोर में वो पहुंचे तो स्टोर रूम से कॉपर वायर गायब मिला जिसके कीमत लगभग 7.5 लाख रूपये है।
इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।