मौसी ने प्रेम संबंध उजागर करने की बात कही तो भांजे ने कर दी हत्या

ग्रेटर नोएडा के बीटा -2 कोतवाली क्षेत्र में अपने ही भांजे के साथ रहने वाली मौसी की उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। भांजा इस बात से खफा था कि उसकी मौसी उसके साथ शादी करने का दबाव बना रही थी और खुद के रिश्ते को घरवालों को बताने की बात कह रही थी। इस बात से नाराज होकर युवक ने अपनी ही मौसी की दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में बांध कर मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों को शव से दुर्गंध आने के बाद उसकी पहचा हो सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच शुरू कर दी थी।

ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों एक मामला सामने आया था एक युवती कासव उसी के कमरे में बोरे के अंदर सड़ी गली अवस्था में मिला था। उस मामले में अपने भांजे के साथ रहने वाली मौसी की उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर हत्या कर दी. भांजा इस बात से खफा था कि उसकी मौसी उसके साथ शादी करने का दबाव बना रही थी और खुद के रिश्ते को घरवालों को बताने की बात कह रही थी. इससे नाराज होकर भांजे ने प्रेमिका मौसी की गला दबा कर हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। आरोपी को पकड़ कर उसे जेल भेज दिया है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उसने अपनी सारी यह सारी घटना पुलिस के सामने बताई।

इस जानकारी के बाद पुलिस ने आशीष रंजन की तलाश की तो उसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली. इसी बीच पुलिस को पता चला कि वो अपने परिचित के साथ दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रह रहा है. पुलिस ने आशीष रंजन को हिरासत में लिया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को जानकारी मिली कि आशीष बिहार के बांका जिले का रहने वाला है और अपनी मौसी के साथ यहां यहां रहकर बीटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. गामा वन सेक्टर में रहकर पढ़ाई कर रहा था उसकी मौसी उसके साथ रहती थी और नौकरी की तैयारी कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और उसकी मौसी अपने रिलेशन को उजागर करने की लगातार बात कह रही थी इससे नाराज होकर उसने अपनी मौसी की गला दबाकर हत्या कर दी।

कुछ दिन पहले आशीष की प्लेसमेंट से हैदराबाद में नौकरी लग गई थी. इस दौरान उसकी प्रेमिका मौसी उससे शादी करने की बात करने लगी और दोनों के बीच के प्रेम संबंधों को घरवालों को बताने के लिए बोलने लगी थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आशीष ने 7 जुलाई में अपनी प्रेमिका मौसी को उसके गले में पड़ी चुन्नी से गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी लाश को बेड सीट में लपेट कर एक प्लास्टिक के बोरे में भर दिया. आशीष लाश को कहीं ठिकाने लगाने की फिराक में था, मगर मकान मालिक और आसपास के लोगों की मौजूदगी की वजह से वो लाश को ठिकाने नहीं लगा पाया एवं फिर लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया, अपने जानकर के यहां दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने लगा. अब पुलिस ने आशीष रंजन को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

एडीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि 7 जुलाई को सेक्टर गामा 1 में एक मकान के अंदर से एक महिला की लाश बोरे में मिली थी. इस बात की जानकारी मकान मालिक द्वारा थाना बीटा 2 पुलिस को दी गई थी. महिला की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृतका पूजा भारती उर्फ अवनी आशीष रंजन के साथ के साथ किराए के मकान में रहते थे और मकान मालिक को दोनों ने खुद को भाई बहन बताया था।

यह भी देखे:-

नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा घायल, दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट की मोबाइल और हथियार बरामद
वाहन जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
पकड़े गए बिल्डर की साईट से चोरी कर भाग रहे 7 बदमाश
राहगीरों से लूट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
होटल मालिक के हत्या मामले में चार पर एफआईआर दर्ज
दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
विभिन्न जगहों से अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
ट्यूबर के घर पर गोली चलाने वाले दो और गिरफ्तार
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, लूट कर भाग रहे बदमाश को दबोचा
दादरी में गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान में टूरिस्ट-छात्र वीजा देकर कश्मीरी युवकों को गुलाम कश्मीर दे रहा आतंकवाद की ट्रेनिंग
12 साल से फरार चल रहे हत्या आरोपी को पुलिस ने दबोचा 
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाइकिल खड़ा करते समय असंतुलित होकर गिरा, मौत
देखें VIDEO, फर्जी IAS पुलिस अधिकारीयों को करता था सिफारशी कॉल, पहुंचा सलाखों के पीछे
लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा