शुक्रवार, 15 जुलाई को श्री मोहन मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पूजन, यज्ञ व विशाल भंडारे का होगा आयोजन
पवित्र दिन शुक्रवार तिथि दौज दिनांक 15/07/2022 को एवम् गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में,
श्री मोहन मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम में,
पूज्य गुरुदेव एवम् बाबा मोहन राम जी की असीम अनुकम्पा से संयुक्त विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी भक्त सावन माह की पवित्र दौज के भण्डारे पर इस आयोजन में सहभागी बन सकते है।
अन्न दान महा दान
अपनी इच्छा अनुसार भण्डारे में दान पुण्य कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र 8130028911
सभी भक्तों से निवेदन है गुरूपर्णिमा एवं बाबा की दौज का पर्व एक साथ मनाया जाएगा।
सभी भक्तों से निवेदन है।
गुरुपूर्णिमा का पर्व भी दौज में मनायें गुरु दीक्षा,व गुरु मंत्र,प्राप्त करें।
श्रद्धा अनुसार गुरु चरणों में गुरु दक्षिणा वस्त्र,मिष्ठान,आदि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करें।
नोट दौज़ वाले दिन दोनों पर्व इसलिए मनायें जा रहे है जिससे की भक्तों की दो बार यात्रा ना हों।
गुरु आशीर्वाद व भण्डारे के आयोजन एवम् बाबा के दर्शन हेतु अवश्य पधारें।
बाबा का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
यज्ञ प्रात: 8 बजे
भंडारा वितरण प्रात: 11 बजे
भजन -12 बजे से 4 बजे तक
दर्शन अभिलाषी बाबा जी के समस्त भक्त गण एवं समस्त बिसरख धाम वासी
आचार्य अशोकानन्द जी महाराज
(योगीराज)
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं
पीठाधीश्वर
श्री मोहन मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट
बिसरख धाम-रावण जन्म स्थली