प्रजापति समाज का उत्थान करने के लिए माटी कला बोर्ड कटिबद्ध है: ओ.पी गोला
बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर कस्बे में राजेंद्र आर्य प्रजापति के आवास पर माटी कला बोर्ड के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओपी गोला प्रजापति बिलासपुर कस्बे में पहुंचने पर कस्बे के सैकड़ों लोगों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ओपी गोला प्रजापति ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने माटी कला को प्रोत्साहन दिया है। बिना किसी भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि माटी कला से जुड़े लोग अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं। सरकार की प्रोत्साहन योजना का लाभ लें। सरकार द्वारा निशुल्क विद्युत चलित चाक और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाएं।उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज का उत्थान करने के लिए माटी कला बोर्ड कटिबद्ध है।
इस मौके पर राजेंद्र प्रजापति सुभाष प्रजापति राजीव प्रजापति आशु नसीर अरशद सभासद मोहित योगी सविता प्रजापति राधा प्रजापति महेश आकाश विकास पवन आदि लोग मौजूद रहे।