पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर मोबाईल लूटेरे, बाइक पर सवार होकर तमंचे के बल पर करते थे लूटपाट
नोएडा : थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा 6 शातिर मोबाइल/चेन लुटेरें गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिये गये। कब्जे से 40 लुटे हुए मोबाइल फोन, 12 भिन्न-भिन्न कंपनी के मोबाइल के डिस्प्ले फोल्डर, एक आधा कटा हुआ मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद, चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 03 अवैध तमंचे मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद।
आज थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन एवं चेन आदि छीनने व छीने गये मोबाइल व चेन की खरीददारी करने वाले बदमाशों के गैंग के 06 सदस्य 1.वंश यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर 2.अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम बड़ासौली, मुज़फ्फरनगर वर्तमान पता लकी फ़ास्ट फ़ूड के पास, सोरखा, थाना सेक्टर-113, नोएडा 3.विकास उपाध्याय पुत्र सोनू निवासी गेट न0-2 के पास, ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर 4.रिषभ उर्फ गब्बर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चन्द्रावली, थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, नोएडा 5.गोविंदा पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम पटवारी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर 6.मोहित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम जगदीशपुरी, गाँधी रोड, थाना बडौत, जिला बागपत वर्तमान पता ब्रज विहार कॉलोनी, कुटी रोड, मुरादनगर, जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के शौचालय के पीछे ग्राम सोरखा से गिरफ्तार किया गया है व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 40 लुटे हुए मोबाइल फोन, 12 भिन्न-भिन्न कंपनी के मोबाइल के डिस्प्ले फोल्डर, एक आधा कटा हुआ मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद, चोरी की 03 मोटरसाइकिल, व 03 अवैध तमंचे मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्तों के 03 साथी फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तों द्वारा आते-जाते राहगीरों से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन, सोने की चेन व ज्वैलरी आदि छीनना एवं विरोध करने वाले व्यक्तियों के साथ तमंचो के बल पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व लूटे गये मोबाइल फोनो को 8,00 रूपये से लेकर 2,700 रूपये में अभियुक्त मोहत शर्मा व गोविन्दा के माध्यम से बेच देना। अभियुक्त मोहित शर्मा व गोविन्दा द्वारा लूट के खरीदे गये मोबाइल फोन के पार्ट्स मोबाइल की डिस्प्ले हजार से 1500 रपये बैटरी 200 से 300 रुपये कैमरा 1000 रूपये व की-बोर्ड 150 रूपये, स्पीकर 100 रुपये को अलग-अलग कर स्पेयर पार्ट्स के रूप में बेच देना।
अभियुक्तों का विवरणः
1.वंश यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम बड़ासौली, मुज़फ्फरनगर वर्तमान पता लकी फ़ास्ट फ़ूड के पास, सोरखा, थाना सेक्टर-113, नोएडा।
3.विकास उपाध्याय पुत्र सोनू निवासी गेट न0-2 के पास, ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
4.रिषभ उर्फ गब्बर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चन्द्रावली, थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, नोएडा।
5.गोविंदा पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम पटवारी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
6.मोहित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम जगदीशपुरी, गाँधी रोड, थाना बडौत, जिला बागपत वर्तमान पता ब्रज विहार कॉलोनी, कुटी रोड, मुरादनगर, जिला गाजियाबाद।
बाल अपचारी-02
फरार अभियुक्त-3
वर्कआउट घटनाएंः
1.मु0अ0सं0-224/22 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-217/22 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-50/22 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-299/22 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0-982/21 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-371/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 226/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 227/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम वंश यादव थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 228/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम विकास उपाध्याय थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 229/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम रिषभ थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.40 लुटे हुए मोबाइल फोन
2.12 भिन्न-भिन्न कंपनी के मोबाइल के डिस्प्ले फोल्डर
3.एक आधा कटा हुआ मोबाइल फोन
4.5,000 रुपये नकद
5.चोरी की 03 मोटरसाइकिल
6.03 अवैध तमंचे मय 06 जिन्दा कारतूस
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।