बाईक सवार ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, ग्रामीणों में रोष, लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की हुई मौत एक घायल, बीच सड़क पर शव को रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, तिलपता गांव में भीषण लगा लंबा जाम, 1 घण्टे से ज्यादा से ही लगा हुआ है भीषण लंबा जाम, यातायात पूरी तरह से प्रभावित लोग परेशान, कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, भारी पुलिस फोर्स मौके पर, सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव का मामला।
ग्रेटर नोएडा में सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार द को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला का देवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गांव वालों ने बीच सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। और हादसे के बाद दादरी सूरजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से जाम को खुलवाने और शव को अंतिम संस्कार करने की बात कह रही थी। लेकिन ग्रामीण अभी भी लगभग 1 घंटे से सड़क पर शव रखकर कार्यवाही को लेकर अड़े हुए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। और सख्त कार्रवाई की जाएगी।