हत्या, लूट, धोखाधड़ी के मामले आठ साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी माजिद को एसटीएफ ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा : एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हत्या, लूट, धोखाधड़ी आठ साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को दिल्ली स्थित हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 6 हज़ार कैश और 850 रियाल साउदी अरब की करेंसी बरामद की है.

ये तस्वीर माजिद पुत्र अयूब की है, जिसे एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने दिल्ली स्थित हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया किया. एसटीएफ के पुलिस अपर अधीक्षक (एएसपी)राज कुमार ने बताया कि माजिद पुत्र अयूब निवासी खटोली कला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ने वर्ष 2013 में जनपद आजमगढ़ में अपने साथी नदीम उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर तरीक नाम के व्यक्ति की हत्या की थी. उन्होंने बताया कि अपनी फरारी के दौरान 2016 में माजिद ने अपने पिता का नाम गलत लिख कर पासपोर्ट बनवाया था सऊदी अरब चला गया था। आजमगढ़ पुलिस ने इसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और 5 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था.
एएसपी राज कुमार ने बताया कि माजिद आठ साल से अधिक समय से फरार चल रहा था। माजिद ने अपने पिता का नाम गलत लिख कर पासपोर्ट बनवाया था सऊदी अरब चला गया था। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने इसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। माजिद के बारे में एक मुखबिर से सूचना मिली थी वह काठमांडू होकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाला है, सूचना पर कार्यवाही करते माजिद को घर दबोचा. आरोपी पर 28 मार्च रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था और गिरफ्तारी पर 5 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था.

यह भी देखे:-

मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
पिता के साथ गाली गलौज मारपीट करने वाला बेटा गिरफ्तार
साईं मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी चैन
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
चार वांटेड बदमाशों पर 1 लाख का ईनाम घोषित
सोशल मीडिया पर झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया ठगी व  रेप, पहुंचा हवालात 
पुलिस ने तीन सट्टेबाज को दबोचा, चरस बरामद
पडोसी महिला पर तीन बच्चों को जहर देने का आरोप, एक की मौत
इन जिलाबदर गुंडों की जनता से मांगी गई फीडबैक, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : महिला से पॉश सोसाइटी में गैंग रेप
चोरों ने घर में रखी गहनों पर किया हाथ साफ
बाइक बोट का एक और आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा, 56 मुकदमों में वांटेड था ईनामी 
धारदार हथियार से हमला कर 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या 
दादरी पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शराब तस्कर
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का ईनामी बदमाश