घर मे बंद बोरे में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : गामा 1 सेक्टर में घर में बोरे में बंद मिला युवती का शव, साथ रहने वाला युवक गायब। थाना बीटा 2 का मामला। मृतिका के शिनाख्त में जुटी पुलिस।
*आज दिनांक 09/07/2022 को थाना बीटा 2 पुलिस को मकान मालिक अवनीश सेक्टर गामा प्रथम मकान नंबर सी 406 के द्वारा सूचना दी कि मकान के सबसे ऊपर के फ्लोर पर किरायेदार रह रहे थे मकान के अंदर बदबू आ रही है किसी अनहोनी की आशंका पर थाना बीटा 2 पुलिस व उच्चअधिकारीगण मौके पर पहुंचे तो टॉप फ्लोर पर बने कमरे को खोल कर देखा तो कमरे के अंदर एक महिला अवनी उम्र 21 वर्ष का शव बोरे के अंदर बरामद हुआ है जांच की गई तो पता चला की अवनी अपने परिचित आशीष रंजन के साथ रह रही थी व मकान मालिक दोनों को आपस में चचेरे भाई बहन बताते थे। मौके पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जारी है। उक्त के सम्बन्ध में उच्चाधिकारिगण व थाना बीटा-2 पुलिस मौके पर है, फोरेंसिक टीम द्वारा जॉच की जा रही है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*