कैलाश  दीपक अस्पताल का शुभारम्भ, अत्याधुनिक सुपर  मल्टीस्पेशियलिटी विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा सुसज्जित 

कैलाश दीपक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर दीपक मेमोरियल फॉउण्डेशन के अध्यक्ष  एस.एम. गर्ग द्वारा जानकारी दी गयी कि फॉउण्डेशन, एक नवीनतम् एवं अत्याधुनिक स्वरूप के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित सुपर मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, ईस्ट देहली को विनम्रता पूर्वक समर्पित करता हैं। प्रथम चरण में 150 बिस्तर से प्रारम्भ कर भविष्य में आवश्यकतानुसार 500 बिस्तरों तक विस्तार किया जा सकता है। इस अस्पताल की सभी स्पेशिलिटी में विशेषज्ञता प्राप्त अनुभवी डॉक्टरों एवं निपुण स्टॉफ का चयन किया गया हैं, जिससे रोगियों एवं उनके परिजनों को पूर्णतयाः पारिवारिक वातावरण उपलब्ध हो।

हमारी इस यात्रा में कैलाश अस्पताल समूह के संस्थापक डॉ0 महेश शर्मा ने आश्वस्त किया है कि वह अपनी विशेषज्ञताओं के साथ पूर्ण क्षमताओं से कंधे से कंधा मिलाकर इस अस्पताल को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनाने में हमारा सहयोग करेंगे। हम कृतज्ञ हैं कि उन्होनें अपना नाम हमारे नाम से जोड़ने की अनुमति देकर इस सहभागिता की प्रमाणिकता को साकार रूप प्रदान किया है।

हमारे साथ इस फॉउण्डेशन के संस्थापक एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व0  आई.पी. गुप्ता  के सपुत्र श्री विजय कुमार गुप्ता जी एवं पौत्र आशीष गुप्ता जी परिवार के साथ सम्मिलित रहे।

डॉ0 कार्तिक ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों जैसे- MRI – Ingenia Prodiva -1.5 Tesla Philips (Netherland), CT Scan-128 Slice Ultrafast Scanner for noninvasive, CT-Coronary Angiography –GE (USA), Cath Lab- Philips (Netherland) Azurion- Ultrafast state-of-art Technology for World Class Cardiac & Neuro Vascular Procedures, 40 बिस्तर की आई.सी.यू., 8 मॉड्यूलर ओ.टी. एवं लैबोरेटरी जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं। अन्य सभी सुविधाएं जैसे- आपातकालीन सेवायें, लाइफ सेबिंग एम्बुलेंस, दवाईयाँ, जाँच इत्यादि भी 24 घण्टें उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त होम सैम्पल कलेक्शन, दवाईयों की होम डिलीवरी एवं मेडिकल सुविधाओं की घर पर ही उपलब्धता भी इस अस्पताल द्वारा करायी जायेगी। अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी, आर्गन ट्रांसप्लांट एवं ऑन्कोलॉजी (कैंसर का इलाज) जैसी स्पेशिलिटी भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेंगी।

अस्पताल में 16 के.एल.डी. का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की उपलब्धता के साथ-साथ, एल.जी. इलेक्ट्रॉनिक्स के सौजन्य से मेडिकल आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट 1000 एल.पी.एम. क्षमता का भी लगाया गया है, जिससे अस्पताल आक्सीजन की उपलब्धता के लिए पूर्णतयाः आत्मनिर्भर हैं। इसके लिए एल.जी. इलेक्ट्रॉनिक्स के नेशनल सेल्स हेड श्रीमान् संजय चितकारा जी को एवं उनके माध्यम से प्रबंधन एवं कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया गया।

आगे डॉ0 कार्तिक ने बताया कि इस अस्पताल में सभी तरह के पैनल एवं टी.पी.ए. उपलब्ध हांेगे। इससे हर वर्ग के रोगी यहाँ पर आसानी से इलाज करा सकेंगे। यहाँ कमजोर आय वर्ग के लोगों को भी कई प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होंगी। यह अस्पताल अपनी सभी सुविधाओं को उपयुक्त दरों पर उपलब्ध करायेगा, जिससे हर वर्ग के रोगियों का उपचार उनकी पहुंच के दायरें में हो।

अस्पतल प्रबंधन ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई घायल सड़क पर देखें अथवा यदि आपकी गाड़ी से भी कोई घायल हो गया है तो उसे तुरन्त अस्पताल अवश्य पहुंचायें, निश्चिंत रहिये, आपसे किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जायेगी और न ही अनजान घायल को लाने पर पैसों की माँग की जायेगी एवं आपकी गाड़ी से घायल होने की स्थिति में भी आपसे तुरन्त पैसे जमा कराने की माँग नहीं की जायेगी। अन्यथा आप हमारी हेल्पलाइन नं0- 011-35 35 35 35 एवं 999 0 33 33 33 पर भी तुरन्त सूचना दे सकते हैं।

इस क्षेत्र की जनता, उपस्थित माननीय सांसद, विधायक एवं पार्षद गण, अस्पताल सेवाओं से जुड़े सभी सरकारी विभागों, प्रेस, मीडिया, व्यवस्थाओं में लगे, हमारे पुलिस सहित अन्य सभी भाई-बहनों एवं उपस्थित अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

इस उद्घाटन समारोह में माननीय अतिथि श्री रामनिवास गोयल, अध्यक्ष- विधानसभा, दिल्ली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन, सांसद श्री गौतम गंभीर एवं श्री मनोज तिवारी, डॉ0 नरेन्द्र नाथ पूर्व मंत्री दिल्ली, क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक डॉ0 नसीब सिंह, मोहन सिंह बिष्ट सहित लगभग पाँच हजार से भी ज्यादा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

कैलाश अस्पताल समूह जल्द अत्याधुनिक अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं से होगा लैस, शुरू होने जा रही हैं कई सुवि...
आईटीएस डेंटल कॉलेज में इंडियन ऑर्थोडोंटिक्स सोसाइटी की कांफ्रेंस का आयोजन
Corona Update : गौमबुद्ध नगर में कोरोना के मरीजों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है हाल
दिल्ली-एनसीआर: वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार, 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा एक्य...
मैक्स अस्पताल में 24 फरवरी को मुफ्त कैंसर रोग जांच शिविर का आयोजन
कोरोना का बढ़ रहा है संक्रमण, जानिए गौतमबुद्धनगर का हाल
ग्रेटर नोएडा प्रदूषण में आई गिरावट
सोसायटियों के इनर्ट वेस्ट और गांव व सेक्टरों का कूड़ा उठाने का इंतजाम जल्द
NHRC Foundation Day: मोदी बोले- 'मानवाधिकार' के मुद्दों को चुनकर उठाने वाले पहुंचा रहे देश की छवि को...
वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित गुप्ता डायबिटीज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
कोरोना अपडेट :  गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड टूटा , जानिए क्या है कोरोना का हाल
बीजेपी के सेवा पखवाड़े के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
CORONA UPDATE : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का क्या है हाल, जानिए 
रक्तदान महादान : रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
फैसला: एक नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल,स्कूल के बारे में लिया ये फैसला
यूपी: सुभासपा की नई रणनीति; क्या राजभर के इस कदम का समर्थन करेंगे अखिलेश?