आईआईएमटी समूह में फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने बांधा समा
- आईआईएमटी में एमबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई
ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के एमबीए विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज से निकलने के बाद आप एक नई दुनिया में कदम रखेंगे। कंपनियों में काम करने के दौरान आपको कई छोटी -छोटी समस्यामओं का सामना करना होगा, लेकिन आपको उसका डटकर सामना करना होगा और अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए जी जान से जुट जाए। फेयरवेल पार्टी में के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्र-छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भंगड़ा, पंजाबी गीत, डांस, ग्रुप डांस ,फैशन शो आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। किसी ने गीत गाया तो किसी ने मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी…… पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कॉलेज में बिताए अपने खट्टे-मीठे लम्हों को याद कर भावुक हो गए। कई छात्रों ने कोरियोग्राफी के जरिए अपने कॉलेज के सफर को दिखाया। स्टूडेंट्स ने इंडो वेस्टर्न और एथनिक ड्रेसेस पहन कर रैंप वॉक की। समारोह में मिस्टर फेयरवेल अभिषेक कुमार, मिस फेयरवेल सुप्रिया शर्मा और मिस्टर पर्सनैलिटी शाहरूख खान व मिस पर्सनैलिटी टीना सिंह को चुना गया। इस दौरान एमबीए के एचओडी डॉ. विवेक रस्तोगी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी। इस मौके पर आर के तोमर, डॉ रिचा, एचआर हेड अजय राम पुरी, जितेंद्र सिंघल, डॉ गुरप्रीत और अजय श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।