प्रेम-प्रसंग के चलते युवती को अगवा कर हत्या
ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद से एक युवती को अगवा करके पांच लोगों ने उसकी हत्या कर शव को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक दिया। यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर होनी बतायी जाती है। इस मामले में मृतका के पिता ने पांच लोगों को नामित करते हुए थाना दनकौर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ – 2 गेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय युवती कुमारी बबिता को बीती रात आठ बजे के करीब गाजियाबाद के प्रताप विहार से संजय, मनीष आदि पांच लोग उसके घर से एक कार में अगवा करके ले आये थे। उसका शव आज सुबह को थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के पास मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता प्रेम सिंह ने थाना दनकौर में गांव खेड़ा के रहने वाले संजय, मनीष सहित पांच लोगों को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग को लेकर होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।