मालिक का कार समेत पैसा लेकर फरार हुआ ड्राइवर गिरफ्तार

थाना दादरी पुलिस द्वारा, मालिक की क्रेटा गाडी व कैश लेकर फरार ड्राइवर, 02 महिला अभियुक्ता व अन्य 01 साथी गिरफ्तार, कब्जे से क्रेटा कार व 81 लाख 68 हजार नगद कैश तथा वादी का लेपटॉप, मोबाइल फोन बरामद

ग्रेटर नोएडा में बीती रात शाम को एक व्यापारी का ड्राइवर ही उसकी क्रेटा गाड़ी में रखे 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस से नीचे आने के बाद व्यापारी टॉयलेट करने के उतरा तभी ड्राइवर क्रेटा गाड़ी को लेकर भाग गया। व्यापारी की सूचना के बाद दादरी पुलिस की 2 टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई। गुरुवार को पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी ड्राइवर सहित उसके अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 81 लाख 60 हज़ार रुपये बरामद किए हैं।

दरअसल दिल्ली के रहने वाले संजीव अग्रवाल अपनी क्रेटा कार से अपने ड्राइवर सोनू के साथ देररात दिल्ली से अनूपशहर अपनी फैक्ट्री जा रहे थे।जब वो दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल से उतर कर लुहारली टोल की तरफ चले तभी संजीव अग्रवाल ने ड्राइवर से कहा गया कि गाड़ी साइड में रोक दो मुझे लघुशंका करना है। संजीव अग्रवाल जैसे ही लघुशंका करने लगे तभी ड्राइवर सोनू बदनीयती से उनकी क्रेटा कार व कागजात व गाड़ी में रखे 81 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

इसके तुरंत बाद संजीव अग्रवाल ने इसकी सूचना दादरी पुलिस को दी । सूचना के बाद थाना दादरी पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया गया । 

आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी —  दिनांक 06.07.2022 को थाना दादरी पुलिस को वादी श्री संजीव कुमार अग्रवाल नि0 द्वारका दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मै व मेरा ड्राइवर सोनू चौहान मेरी गाडी क्रेटा कार नं0 डीएल 2 सीएडब्लू 9897 रंग सफेद से दिल्ली से अनूप शहर के लिये जा रहे थे, समय करीब 09.00 बजे पैरिफेरल से नीचे उतरकर लुहारली टोल की तरफ कुछ दूर चलते ही मैने ड्राइवर से कहा कि मुझे लघुशँका करने जाना है गाडी साईड मे लगा दो तभी ड्राइवर सोनू ने गाडी साईड मे लगा दी मै लघुशंका करने चला गया इसी दौरान ड्राइवर सोनू मेरी उपरोक्त गाडी क्रेटा को लेकर फरार हो गया है जिसमे मेरे 18 लाख रूपये कैश व लैपटोप व मोबाइल आदि कागजात भी थे। इस सूचना पर थाना दादरी पर मु0अ0सं0 358/2022 धारा 406 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी । ड्राइवर द्वारा वादी का बदनियती से ले जाया गया माल बरामदगी करने व मुल्जिम की गिरफ्तारी करने हेतु एक टीम का उच्चाधिकारियो द्वारा गठन किया गया।

आज दिनांक 07.07.2022 को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर सोनू वादी की कार एवं माल सहित अपने रिश्तेदारो के साथ मथुरा की तरफ गया है जो वहाँ से भी कही लम्बा निकलने की फिराक मे है। इस घटना को भी ड्राइवर सोनू व उसकी पत्नी तथा सोनू का बहनोई एवं बहन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अन्जाम दिया गया है। इस सूचना पर टीम द्वारा बिना किसी देरी के मथुरा के लिए मूव किया गया तथा सूचना के अनुसार मथुरा के सूर्यनगर कालोनी मे स्थित सोनू के बहनोई कर्णवीर सिंह के आवास के पास से क्रेटा गाडी मे बैठे ड्राइवर सोनू चौहान व उसकी पत्नी पुष्पा व बहनोई कर्णवीर व सोनू की बहन श्वेता सिंह को समय करीब 09.30 बजे मय बदनियती से ले जायी गयी क्रेटा कार नं0 डीएल 2 सीएडब्लू 9897 रंग सफेद व 81 लाख 68 हजार नगद कैश तथा वादी का लेपटोप, मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । प्रारम्भिक पूछताछ मे चारो गिरफ्तार अभियुक्तो ने स्वीकार किया कि इस घटना की योजना चारो के द्वारा दिल्ली के उत्तम नगर मे ड्राइवर सोनू चौहान के किराये के कमरे पर बनाई थी। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
 
अभियुक्तों का विवरणः

1. सोनू चौहान पुत्र श्री रामरतन सिंह नि0 ग्राम गंगा दरवाजा थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद हाल पता गली नं0 10 मकान नं0 56ए विश्वास नगर उत्तमनगर दिल्ली
2. कर्णवीर पुत्र श्री दयाराम सिंह नि0 ग्राम नंगला जयराम थाना कागरौल जनपद आगरा हाल पता गली नं0 01 मकान नं0 53ए विश्वास नगर उत्तमनगर दिल्ली
3.  पुष्पा पत्नी सोनू चोहान नि0 ग्राम गंगा दरवाजा थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता गली नं0 10 मकान नं0 56ए विश्वास नगर उत्तमनगर दिल्ली
4. श्वेता सिंह पत्नी कर्णवीर नि0 ग्राम नंगला जयराम थाना कागरौल जनपद आगरा वर्तमान पता गली नं0 01 मकान नं0 53ए विश्वास नगर उत्तमनगर दिल्ली

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 358/2022 धारा 406/411/120बी भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।

बरामदगी का विवरण

1. क्रेटा कार नं0 डीएल 2 सीए डब्लू 9897 रंग सफेद
2. 81 लाख 68 हजार नगद कैश
3. वादी का लेपटॉप
4. 01 मोबाइल फोन

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

महिला के अचानक गायब होने पर परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
तांत्रिक फैजान के मुरादाबाद में चार फ्लैट कुर्क
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांटेड चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस के दवाब में अपहृत बच्चे को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता , पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया
छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी मनचले पर एफआईआर
बच्चे के अपहरण के प्रयास का आरोप , कार सवार युवकों ने की पिता से मारपीट, कार में तोड़फोड़
बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
ग्रेटर नोएडा में बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, बंद घरों में की चोरी
पुलिसकर्मी बताकर कब्जे में ली गाड़ी, फिर हो गए फरार
आठवीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यापारी के कर्मचारी को लूटा , जांच में जुटी पुलिस
दो मिनट में इंटरनेट की मदद से लग्जरी कार पार कर देने वाले बदमाश गिरफ्तार
चोरी के ऑटो के साथ पकड़े गए दो बदमाश
लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार रुपये का इनामी सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय बदमाश अनिल को पुलिस ने...
दसवीं के छात्र को गोली मारकर हत्या