22 वर्षीय युवक का शव मिला
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक — दिनांक 06.07.2022 को थाना क्षेत्र सूरजपुर के अंतर्गत विक्टरा कंपनी के पीछे एक युवक अरमान पुत्र गयासुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी बाराही मंदिर वाली गली थाना सूरजपुर का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के भाइयों द्वारा बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब पीकर आने पर भाई ने डांट दिया जिससे मृतक घर से चला गया था। शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत नही हो रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस