ग्रेनो को और हरा-भरा बनाने को जनप्रतिनिधि, अधिकारी व निवासियों ने बढ़ाए हाथ, 81 हज़ार पौधे लगाए

  • ग्रेनो प्राधिकरण ने पहले दिन लगाए 81 हजार पौधे
  • तीन दिन में 1.28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा। एनसीआर के सबसे ग्रीन शहर ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान में प्राधिकरण के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों व निवासियों ने कदमताल मिलाया है। मंगलवार को सभी  ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर पौधे लगाए हैं। जनसहभागिता से तीन दिवसीय वन महोत्सव के पहले ही दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने करीब 81 हजार पौधे लगाए गए हैं। तीन दिन में करीब 1.28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सेक्टर ओमीक्रॉन थ्री के डी ब्लॉक के ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए। विधायक के आह्वान पर सेक्टर की महिलाएं व पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर पौधे लगाए। इस ग्रीन बेल्ट में अमरूद के पौधे रोपित किए गए। विधायक ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पेड़-पौधे खूब लगाएं। उसकी देखभाल करें। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए खूब पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान डॉ सुरेन्द्र सिंह तोमर, गजेन्द्र रावल, परविंदर बंसल, राजा मावी, सुधीर बरेला, अमित कुमार, विजय सिंह रावल आदि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टरवासी मौजूद रहे। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र और अमनदीप डुली ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के सामने ग्राउंड में मौलश्री के पौधे लगाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव व सुभाश चंद्रा, उद्यान के प्रभारी कपिल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह, एके सक्सेना, बीपी सिंह, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व डॉ उमेश चंद्रा, प्रबंधक जितेन्द्र यादव, वैभव नागर,   प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने कहा कि वन महोत्सव तभी सफल होगा जब ग्रेटर नोएडा का हर निवासी इस अभियान से जुड़ेगा। उन्होंने सभी से पौधे लगाने की अपील की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर इस तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करीब 1.28 लाख पौधे लगाएगा। ये पौधे सेक्टर थीटा, म्यू वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, ओमीक्रान वन ए, वन व टू, 80 मीटर रोड, इकोटेेक वन (एक्सटेंशन), इकोटेेक 10 व 11, इकोटेेक 6, 7 व 8, 105 मीटर रोड, स्वर्णनगरी, सिग्मा टू व थ्री, रो वन व टू, नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री व फाइव, कलाधाम व पंचवटी, चाई थ्री-फोर, फाई थ्री-फोर, गौतमबुद्ध विवि, आईटी सिटी रोड, पी थ्री, पी फोर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर तीन, डी पार्क, टेक्जोन फोर, 45, 60 व 80 मीटर रोड आदि जगहों पर लगाए जाएंगे। पहले दिन करीब 81 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

सीईओ  सुरेन्द्र सिंह, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व मंडलायुक्त मेरठ  का बयान : ‘पौधे लगाने का उत्तरदायित्व सिर्फ सरकारी संस्थानों तक सीमित न रहे, बल्कि ग्रेटर नोएडा के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक-एक पौधे अवश्य  लगाएं और उसकी देखभाल करे। घरों की बालकनी में भी गमले में पौधे लगाएं। इससे शुद्ध हवा मिलती रहेगी।‘

यह भी देखे:-

गौतमबुद्ध नगर लो.स चुनाव, जानिए किस पार्टी ने बदला अपना प्रत्याशी, आप ने किसे मैदान में उतारा
ग्रेटर नोएडा आये शरमन जोशी नई फ़िल्म के बारे मे बताया
नगर पंचायत बिलासपुर चेयरमैन लता सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगी
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय बना भारत सरकार की DASA-2022 योजना का हिस्सा
इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में जला सकेंगे खुशियों के दीप
कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपदवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं,  त्यौहार सुरक्षित तरीके से मनाने का कि...
Cryptocurrency किसी भी वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
थर्मोकोल फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग
गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरुरतमंद परिवारों को दिए कपड़े और खिलौने
"रन फॉर फन": बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, एसएसपी वैभव कृष्ण ने बढ़ाया उत्साह
ग्रेटर नोएडा: एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में किया गया हिन्दी प्रतियोगिता ”मंथन” का आयोजन
निपुण कंप्यूटर स्किलिंग सेंटर का उदघाटन, जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा कंप्यूटर का प्रशिक्ष...
यूपी: प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 9 करोड़ 42 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ
तीन साल में ग्रेनो प्राधिकरण का कर्ज 2600 करोड़ रुपये घटा
करंट के चपेट में आकर युवक की मौत
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने किकबॉक्सिंग में परचम लहराया, झटके गोल्ड मेडल