निजी चैनल के कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हंगामा और घेराव एक दर्जन हिरासत में, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
नोएडा : सेक्टर 16 ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और घेराव करने का प्रयास किया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर मामले को काबू में किया. चैनल के बाहर भारी संख्या पुलिस बल को बंदोबस्त किया गया है ताकि कानून व्यवस्था कायम रख शांति को बहाल रखा जा सके.
पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिसमे महिलाए भी शामिल थी, को हिरासत में लेने के बाद बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड दिया. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उनके कार्यालय पर हुए तोड़फोड़ को लेकर कहा था कि दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले बच्चे हैं इसलिए मैं उन्हें माफ करता हूं और कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता. जिसके बाद निजी चैनल ने उनके इस बयान को उदयपुर की घटना के आरोपियों के संदर्भ में चला दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग शेयर करने लगे जिसके बाद कांग्रेस हरकत में आई और ओरिजिनल वीडियो को शेयर कर लोगों को सच्चाई बताई गई. राजकुमार ने कहा कि निजी चैनल द्वारा द्वेष पूर्वक राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए यह वीडियो वायरल कराया गया है जिसका विरोध करने के लिए हमने यह प्रदर्शन किया.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई और कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया उनका कहना था कि हंगामा करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है