नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व इंजीनियरिंग इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के बीच हुआ अनुबंध , कंपनी जेवर एयरपोर्ट का निर्माण तय समय पर गुणवत्तापूर्वक पूरा होने की करेगी निगरानी
ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण के जेवर क्षेत्र में निर्माणधीन एयरपोर्ट की क्वालिटी और टाइम लाइन की निगरानी करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने इंजीनियरिंग इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेडके साथ अनुबंध किया है।
नियाल की ओर से सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह और ईआईएल की ओर से कंपनी के महाप्रबन्धक मुकेश मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल नारायण, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रंजन शामिल हुए। नियाल के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि यह कंपनी एयरपोर्ट के निर्माण की निगरानी करेगी। कंपनी एयरपोर्ट की डिजाइन, ड्राइंग, टाइमलाइन व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेगी। एयरपोर्ट में लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी देखेगी। इसके लिए साइट पर प्रयोगशाला का भी निर्माण होगा। निर्माण कार्यों में अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो उसमें कंपनी सहयोग करेगी। कंपनी रोजाना रिपोर्ट देगी। नियाल हर सोमवार को समीक्षा बैठक करेगा। इससे पहले यह कंपनी मुंबई व दिल्ली एयरपोर्ट के फर्स्ट फेस के काम की निगरानी कर चुकी है।