राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड और ईपीसीएच के बीच MOU पर हस्ताक्षर
ग्रेटर नोएडा : उत्तर पूर्वए अनुसूचित जातिध्जनजाति वर्ग और महिला उद्यमियों पर खास जोर देते हुए एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमी निर्यातकों की उपक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) और हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित 44वें आईएचजीएफ. दिल्ली मेले के दूसरे दिन एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर एमएसएमई सचिव डॉक्टर अरुण कुमार पांडा और संयुक्त सचिव अलका अरोड़ा की मौजूदगी में किए गएण् ईपीसीएच की ओर से कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने जबकि एनएसआईसी की तरफ से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र नाथ ने इस MOU पर हस्ताक्षर किये।
राकेश कुमार ने सूचित किया कि MOU का उद्देश्य मार्केटिंग प्लेटफॉर्मय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का दौरा और होमए लाइफस्टाइलए फैशनए फर्नीचर और डेकोरेटिव इत्यादि में उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है।