दिल्ली के उपचुनाव में जनता ने आप को “विजयश्री ” का आर्शीवाद दिया – खबरी लाल 

दिल्ली दिल वालों की नगरी  दिल्ली वासियों ने एक बार पुनः दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है।विगत दिनों दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधान सभा से दुर्गेश पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मींदवार राजेश भाटिया को भारी मतों से पराजित कर दिया है लेकिन दिल्ली उपचुनाव में हार के बीच भाजपा  के लिए है एक राहत की खबर यह रही कि दो साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले उसके वोट शेयर प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हुई है,जबकि वही आप को इस मामले में कुछ नुकसान हुआ है। इस उपचुनाव में मतों के हिसाब से आम आदमी पार्टी (आप) दुर्गेश पाठक को कुल 40,319 वोट मिले तो भाजपा के राजेश भाटिया को 28,851 वोट हासिल हुए।पाठक ने कुल 11,468 वोट से जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता को महज 2,014 वोट से संतोष करना पड़ा।2020 के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी भाजपा को इस बार काफी उम्मीदें थीं।भाजपा के नेतागण दावा कर रहे थे कि केजरीवाल सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है और उन्हें चुनाव में जीत हासिल हो सकती है।बीजेपी के वोट शेयर में कुछ इजाफा 2020 के विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने यहां से जीत दर्ज की थी।उन्होंने सरकार आर पी सिंह को 20085 वोट से हराया था।तब आप को यहां 57.06 फीसदी वोट मिले थे।भाजपा ने इस सीट पर 37.7% वोट हासिल की थी। मौजूदा उपचुनाव में वोट शेयर की बात करें तो भाजपा ने अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार किया है।भाजपा को 39.91 फीसदी वोट मिले हैं जब कि आप को 55.78 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा किया है।43.75 फीसदी बोटिग हुई थी। आप को बता दे कि विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को सम्पन्न हुए चुनाव में केवल 43.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। ज्ञातव्य रहे कि राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे से यह सीट खाली हो गयी थी। इस उपचुनाव दिल्ली में आप और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों के लिए बेहद अंहम माना जा रहा था। इस जीत पर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं,विधायकों और कार्यकताओं समेत नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया।इस अवसर  पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार।दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ।यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है।लोगों ने भाजपा की गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा है।इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काम और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत व भाजपा की हर तिकड़म का जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह केजरीवाल की जीत है और उनके द्वारा कराए जा रहे कामों की जीत है।राजेंद्र नगर की जनता और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद।भगवान से प्रार्थना है कि मुझे ऐसी क्षमता दे की राजेंद्र नगर की जनता के आशीर्वाद पर खरा उतर सकूं।एमसीडी में भाजपा जीतने वाली थी या आम आदमी पार्टी।राजेंद्र नगर की जनता ने भाजपा वालों को बता दिया कि कल भी एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की थी और आने वाले समय में जब भी एमसीडी के चुनाव होंगे तो आम आदमी पार्टी की ही जीत होगी।दिल्ली के लोग चाहते हैं कि यह एक ऐसी राजधानी बनेगी पूरा देश इस पर गर्व करे। मैं भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देता हूं कि एमसीडी के चुनाव करवा लो, दिल्ली की जनता आजादी की मांग कर रही है।
दिल्ली मे सम्पन्न हुए इस उप चुनाव को! जहाँ आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं व नेताओं जश्न मनाया जा रहा है बही फिर से दिल्ली एम सी डी के चुनाव कराने की मांगे एक वार फिर से उठने लगी है वही दुसरी ओर दो राज्यों हिमाचल प्रदेश व गुजरात होने वाले अगामी विधान सभा के चुनाव के नई जोश व नई उमंग होगी ‘ फिलहाल तो देश के संविधान के सर्वोच्च संवैधानिक  पद राष्ट्रपति पद के लिए आगामी माह जुलाई के 18 तारीख को होने चुनाव में सभी राजनीति क दल व्यस्त है। ऐसे मुझे अपने प्रिय पाठकों से यह कहते हुए विदा लेने का वक्त आ गया है कि ” ना ही काहूँ से दोस्ती ना ही काहूँ से बैर । खबरी लाल तो माँगे, सबकी खैर ॥
फिर मिलेगे तिरक्षी नजर से तीखी खबर के संग ‘
अलविदा ।
प्रस्तुति
विनोद तकिया वाला
स्वतंत्र पत्रकार
लेखक स्वतंत्र पत्रकार है।

यह भी देखे:-

राहुल व प्रियंका गाँधी को पुलिस ने हिरासत से छोड़ा 
श्री रामलीला कमेटी साईट – 4 रामलीला, कैकयी ने मांगा भरत के लिए राज , राम को बनवास
सीरम ने कहा: टीकों की संख्या देखे बिना सरकार ने बढ़ाया टीकाकरण अभियान का दायरा
राष्ट्रपिता को अपना बनाने की होड़ में पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भूल रहे लोग
अगर आप करते है हवाई यात्रा तो ये ख़बर आपके लिए है, मास्क सम्बन्धी नए नियम
विश्व जल दिवस: बहुत अधिक पानी पीना भी हो सकता है खतरनाक, दिमाग और फेफड़ों को पहुंचता है नुकसान
नई मुश्किल: कोरोना के बाद लोगों को हो रहे त्वचा, बाल और नाखून के रोग
फ्लैट में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
आनलाइन काॅल गर्ल सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार   
शारदा हॉस्पिटल के डाक्टरों को सलाम , किडनी की मरीज ने कोरोना को दी मात, डाक्टरों ने दिन -रात मरीज क...
जीका वायरस : केरल में 14 मामले मिलने के बाद अलर्ट जारी; पड़ोसी राज्य भी सतर्क
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  कोरोना काल में नियमों का उलंघन कर रहे 31  लोग गिरफ्तार 
Shopian Encounter: LeT के टॉप कमांडर इश्फाक समेत दो आतंकी ढेर, आइजीपी ने दी बधाई
एशिया का सबसे बड़ा फार्मा एक्सपो CPhi & P-Mec India 2022 का आगाज़
समाजवादी पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में बोले सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर , भाजपा ने देश को किय...
फीस वृद्धि मामले में डीएम की बैठक : कहा,  विवाद की स्थिति में बच्चों को स्कूल छोड़ने को मजबूर नहीं क...