स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे हैं कर्मचारी
बिलासपुर। गौतम बुद्ध नगर की बिलासपुर नगर पंचायत में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नगर पंचायत की लापरवाही के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। हालांकि भाजपा सहित कई पार्टियों स्वछता अभियान चला रही हैं लेकिन यह अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है।
फोटो खींचने के बाद यह झाड़ू हाथ में आ जाती है बाद में फिर सफाई नगण्य हो जाती है. इस फोटो जिसमें आप देख सकते हैं कि एक कर्मचारी कूड़ा डालते हुए नजर आ रहा है। यह कूड़ा बिलासपुर में अंदर कस्बे से उठाकर बस स्टैंड के पास राजेंद्र इंटर कॉलेज के सामने डाला जा रहा है जब इसके बारे में नगर पंचायत के कर्मचारियों से मालूम किया जाता है तो वह बताते हैं कि बिलासपुर में कूड़ेदान नहीं है तो क्या नगर पंचायत में यह जगह चिन्हित कर रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं और नगर पंचायत पर कोई इसका प्रभाव नहीं है।