ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया रवि नटवरलाल, चीनी नागरिकों के साथ कर रहा था हवाला कारोबार
ग्रेटर नोएडा बिग ब्रेकिंग-चीनी घुसपैठीए मामले में मुख्य आरोपी रवी नटवरलाल अरेस्ट,चीनियों के साथ मिलकर हवाला कारोबार कर रहा था रवी,रवी नटवरलाल ही भारत में देख रहा था चीनियों का सारा काम.
ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए चीनी नागरिकों के अवैध अड्डे जहां पर कसीनो और बाहर संचालित किया जा रहा था उस एग्रीमेंट में रवि कुमार नटवरलाल ठक्कर का जिक्र है हवाला के कारोबार से तार जुड़े हुए हैं चीनी नागरिक की महिला मित्र के खाते में 5 महीने में 52 लाख का ट्रांजैक्शन हुआ था इसके अलावा बिटकॉइन भी मिले थे पुलिस पिछले कई दिनों से सरगर्मी से नटवरलाल की तलाश कर रही थी आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
रवि कुमार नटवरलाल व उसके मित्र चीनी नागरिक पर कागजों में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन का आरोप है।