आपातकाल के 47 वर्ष : भाजपा ने मनाया काला दिवस, लोकतंत्र सेनानियों का हुआ अभिनन्दन
ग्रेटर नोएडा : आज भाजपा ने दादरी ब्रह्मपुरी भगवान परशुराम धर्मशाला में 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल के दौरान विभीषिका का स्मरण करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया। जेल में बंद आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों का अभिनंदन स्वागत किया गया जिसमें मुख्यअथिथि प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष ने की संचालन कार्यक्रम संजोयक दीपक भारद्वाज ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल 25 जून 1975 में जब देश रजत जयन्ती मना रहा था उस समय कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार ने आपातकाल लगा कर देश के राजनीतिक सामाजिक बुधिजीवियो को जेल में बंद कर दिया गया आज की कोंग्रेस उसी पैटर्न पर चल रही है भाजपा ने ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए धारा 370 राम मन्दिर का निर्माण का कार्य तीन तलाक़ आदि के कार्यों के साथ देश आज विकाश के कार्यों में मज़बूती के साथ प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर और प्रदेश मुख्यमंत्री मान्य श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि युवा सेना में अग्निवीर के लिये आगे आयें विपक्ष के बहकाये में ना आयें कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी नेमचंद अटल किशनलाल पराशर विष्णु जी को फूल माला और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी ने कहा क़ि आपातकाल लगाकर देश को देश की जनता को पीछे करने का काम किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष ने सबका आभार वियक्त किया कार्यक्रममें मुख्य दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी दादरी अनिल खेड़ा चेयरमैन गीता पंडित मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी सेवनंद शर्मा देवेंद्र खटाना समरपाल चोहान रवि भदोरिया सोमेश गुप्ता सतेंद्र नागर सोभित पंडित कर्मवीर आर्य विशाल भारद्वाज राज नागर बलराज भाटी मनोज भाटी संजय भाटी आदि सैकड़ों जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।