जीएल बजाज में वैश्विक परिवेश में प्रबंधन के छात्रों की भूमिका के विषय पर परिचर्चा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा :आज दिनांक 24 जून 2022 को जीएल बजाज कॉलेज के प्रबंधन विभाग में वैश्विक परिवेश में छात्रों की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

 

इस परिचर्चा का आरंभ मां सरस्वती की वंदना व पुष्प अर्पण से हुआ परिचर्चा का शुभारंभ जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल  एवं  कार्तिक अग्रवाल के कुशल निर्देशन व निदेशक डॉक्टर मानस कुमार मिश्रा , डीन स्ट्रेटजी डॉ शशांक अवस्थी  एवं प्रबंध विभाग के डीन डॉ अरविंद नाथ सिन्हा  द्वारा आमंत्रित वक्ताओं के स्वागत से हुआ।

 

डॉक्टर मानस कुमार मिश्रा निदेशक जीएल बजाज ने अपने स्वागत संबोधन में प्रबंधन के छात्रों को वैश्विक चुनौतियों तथा वैश्विक आपदा के बाद तेजी से बदल रहे औद्योगिक परिवेश से अवगत कराया साथ ही नए वैश्विक अवसरों तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए उपलब्ध संसाधनों को इंगित कर, छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉक्टर अरविंद नाथ सिन्हा  ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया व छात्रों को तीव्र गति से हो रहे वैश्विक परिवर्तन के बारे में बताया साथ ही आज इस बदलाव के समय में तकनीक की महत्व को भी हमें समझना होगा क्योंकि 21वी सदी तकनीक की सदी है और बदलती हुई दुनिया में तरक्की बेहतर प्रबंधन तकनीक के साथ ही संभव है।

परिचर्चा में प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने शिरकत किया और जीएल बजाज के प्रबंधन विभाग के छात्रों का ज्ञान वर्धन किया।

डॉक्टर मलिका नंदा मार्कऑम ब्रांड मैनेजमेंट विशेषज्ञ, डॉक्टर सुब्रत कुमार सीईओ पीपल लैब, डॉक्टर संजय नेगी उपाध्यक्ष कोफोरजी लिमिटेड ,मिस्टर अब्बास रिजवी हेड इरिक्सन, मिस्टर साजिद अहमद संस्थापक विसर्व इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड।

परिचर्चा का आरंभ मॉडरेटर प्रोफेसर रिपुदमन गौर के कुशल संचालन में हुआ, जिसमें प्रोफेसर गौर ने आज के वैश्विक परिवेश में प्रबंधन छात्रों के जिम्मेवारी और आज की जरूरतों पर अलग-अलग संस्थानों से आए विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा को आगे बढ़ाया।

डॉक्टर सुब्रत कुमार (सीईओ पीपल लैब ) ने छात्रों को बताया कि “हमें अपने मौलिक सिद्धांतों पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए हम अपने कार्य पद्धति में मौलिक प्रक्रिया को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। आप अपने जरूरतों और जिम्मेदारियों को पहचाने ना कि आप कंपनी के जरूरतों के हिसाब से खुद को बदलें।”

डॉक्टर मलिका नंदा “छात्रों को ब्रांडिंग के बारे में विस्तार से बताया और आज के ऑनलाइन प्रचार प्रसार के समय में ब्रांडिंग के महत्व के बारे में भी बताया”

डॉक्टर संजय नेगी “छात्रों को बताया कि आज के वैश्विक परिवेश में तकनीक की भूमिका लगातार तेजी से बढ़ रही है आज आपको प्रबंधन क्षेत्र में कार्य करने के लिए नवीन तकनीकों की जानकारी होना आवश्यक है।”

मिस्टर अब्बास रिजवी “मुख्य रूप से छात्रों को उनके रुचि के विषय पर कार्य करना चाहिए आज के समय में अगर आप में किसी भी कार्य को करने की कौशल है तो आप हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश मैं आज आपकी डिग्री से ज्यादा महत्व आपके कौशल का है।”

मिस्टर साजिद अहमद “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,मशीन लर्निंग ,डाटा साइंस जैसे नवीन तकनीक जटिल से जटिल कार्यों को आज सुलभ कर दिया है तो हमें आज उद्योग के बदलते स्वरूप के अनुसार नए-नए तकनीकों को सीखना चाहिए, साथी छात्रों को बताया कि हर स्थिति में अगर आपके अंदर सीखने की इच्छा शक्ति है तो आप बेहतर कर सकते हैं”।

परिचर्चा के अंत में प्रबंधन विभाग के डीन डॉ अरविंद नाथ सिन्हा जी ने समस्त आमंत्रित अतिथियों का उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस परिचर्चा में विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,इस दौरान प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षक गण व सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

EMI में लोगों को मिलेगी राहत, RBI ने किए कई बड़े एलान, पढ़िए
सवारी के भेष में लूटेरे ऑटो करते थे लूट , गिरफ्तार
यूपी: मैराथन मंथन के बाद आधी रात को बदले गए सात एडीजी, इन जिलों में नए एडीजी की तैनाती
दनकौर बीपीबीडी इंटरनेशनल एकेडमी में  हुई बैठक
जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है : चैनपाल प्रधान
बड़ी खबर: यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, मेट्रो सुबह छह बजे से रात दस ...
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में होली मिलन एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खूब रही धूम
शिल्पोत्सव में रहेगी महिला शिल्पियों की धूम
कैलाश मासूम को नोबल एसियन ऑफ़ दि ईयर अवार्ड से सम्मानित
पारस बिल्डटेक ने सेक्टर-129, नोएडा में लैंडमार्क रिटेल हाईस्ट्रीट 'पारस एवेन्यू' किया लॉन्च
परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन ऑटो सीज
जहाँगीरपुर 11 दिवसीय राम कथा का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
जिला पंचायत चुनाव : गौतमबुद्ध नगर में भाजपा का जलवा कायम, अमित कुमार हुए विजयी
यमुना में रोपे गए 59 हज़ार पौधे
बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा नेत्री मीना सलमानी ने किया नामांकन
कांवड़ यात्रा 2024: गौतमबुद्ध नगर के स्कूल इन तीन दिन के लिए बंद, जानिए क्यों