भारतीय योग संस्थान ने मनाया योग दिवस, 400 साधक -साधिकाओं ने एक साथ किया योगाभ्यास
भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा के द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बराबर वाले पार्क सै० नॉलेज पार्क 4 में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें लगभग 400 साधक भाई और बहनों ने मिलकर योग किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय भाटी जिलाध्यक्ष भाजपा गौतम बुद्ध नगर थे मंच का संचालन जितेन्द्र भाटी जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा ने किया संस्थान के कुशल टीचरों के माध्यम से सभी भाई और बहनों को योग कराया और योग से होने वाले लाभ को भी बताया उपस्थित सभी शहर वासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ योग किया और संकल्प लिया कि हम प्रति दिन योग करेंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख
लोगों के नाम इस प्रकार है —
श्री भरत सिंह गर्ग, श्रीमती सीमा गुप्ता जिला मंत्री, श्री राकेश पंडित संगठन मंत्री श्री बलजीत नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा क्षेत्रीय मंत्री श्री बृजेश शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती ललिता जोशी क्षेत्रीय मंत्री श्री ए के अरोड़ा जी श्री अरविंद मिश्रा जी श्री गजेन्द्र मावी डॉ सुरेन्द्र नागर श्री बब्लू गुर्जर श्री महेश कमांडो श्री महेश शर्मा जी अजय पाल बंसल जी कंचन मैडम कविता जी सोनिया जी श्रीमती ज्योति सिंह श्रीमती रजनी तोमर श्रीमती शांति देवी और बहुत अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।