गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ विश्व योग दिवस पर योग व ध्यान कार्यक्रम का आयोजन
8वें विश्व योग दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के फैकल्टी क्लब में राष्ट्रीय सेवा योजना और विश्विद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सहयोग से सुबह 06.00 बजे से योग व उसके पश्चात ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में माननीय कुलपति महोदय, प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा, प्रभारी, छात्र कल्याण महोदय, डॉ0 मनोहन सिंह शिशोदिया, रा0से0यो0 कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रकाश चंद्र दिलारे, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के चेयरपरसन व रा0से0यो0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नागेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 प्रदीप यादव, निदेशक कार्य, डॉ0 विवेक मिश्रा, मुख्य छात्रवास अभिरक्षिका (महिला) डॉ0 विदुषी शर्मा, संकाय सदस्य डॉ0 मनीष टी मेश्राम, डॉ0 अक्षय सिंह, डॉ0 उपमा सिंह, डॉ0 सी एस पासवान, डॉ0 निर्मिता मेहरोत्रा, डॉ0 दिनेश शर्मा, डॉ0 विकास पवार, कर्मचारीगणों व छात्रों ने प्रतिभाग कर योग व ध्यान किया।
श्रीमती वैशाली सिंह (ट्रेनर योग व स्वास्थ्य) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को योग की बारीकियों, नियमों व क्रियाओं को बताया व कराया गया। तत्पश्चात डॉ0 मनीष टी मेश्राम ने ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को ध्यान के बारे में महत्वपूर्ण बातों को बताया और 30 मिनट के धयान सत्र को आयोजित कराया।
कार्यक्रम में माननीय कुलपति महोदय ने उद्बोधन से योग व ध्यान के आज के परिवेश में आवश्यकता, महत्व और लाभ से अवगत कराया। और साथ ही विश्व स्तर पर योग को पहचान दिलाने में भारत सरकार के महत्वपूर्ण भूमिका को भी बताया।
तत्पश्चात कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योग व ध्यान का हमारे जीवन मे और साथ ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है इसे नियमित दिनचर्या में शामिल कर हम सभी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
इसके बाद सभी मे केले का वितरण कर कार्यक्रम पूर्ण हुआ।।