एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एपीजे इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा के कक्षा एक से  बारहवीं तक के विद्यार्थियों  ने अपने शारीरिक शिक्षा योग गुरु  उपेंद्र शर्मा जी के साथ विभिन्न प्रकार के योग किए और उन्होंने यह भी बताया कि योग से हमें वह आत्मविश्वास  मिलता है, जिससे हम अपने तनाव को दूर कर सकते हैं।  इससे हमें मानसिक शांति के साथ संयम और सहन शक्ति भी मिलती है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विश्व भर में कोरोना नामक महामारी फैली हुई है और WHO और हमारी सरकार ने कुछ नियम निर्धारित किए हैं उन्हीं नियमों का पालन करते हुए सभी ने अपने-अपने घरों में बैठकर  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल रूप से मनाया।

सभी अभिभावक,  विद्यार्थी और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। योग दिवस के ऊपर एक प्रस्तुति दी गई जिसका संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा प्रमिति सिंह ने किया ।  उसके उपरान्त सूर्य नमस्कार के 12 आसन सभी विद्यार्थियों द्वारा किए गए जिससे विद्यार्थियों  को सहन एवं निरंतर कार्य करने की शक्ति मिलती है ।

इसके बाद बैठकर किए जाने वाले आसन ,  लेटकर किए जाने वाले आसन , पीछे पैर मोड़कर किए जाने वाले आसन संर्वागासन , हलासन जो पीठ , गर्दन , पैर  और हाथ की मांसपेशियों को ताकतवर बनाते हैं। ध्यान के विभिन्न तरीकों से क्रियात्मक रूप से परिचित कराया गया जिसमें भस्त्रिका , कपालभाति , अनुलोम विलोम , भ्रमरी इत्यादि प्राणायामों  का अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहयोग दिखाया गया |

उसके बाद आसन बिठाकर किए जाने वाले आसन कोण आसन जिसे तितली आसन भी बोला जाता है वज्रासन , मंडुका ,इत्यादि  सभी आसन किए गए।  इसके बाद लेटकर किए जाने वाले आसन भुजंगासन , साल्वर्सन , धनुरासन , मकरासन चक्रासन इन सभी को शरीर की मांसपेशियों की शक्ति बढ़ाने के लिए आसन किए गए |  इसके बाद योग का राजा कहा  जाने वाला शीर्षासन भी हृदय की रक्तचाप की गति को सामान्य करने के लिए किया गया।  मेडिटेशन योग भी किया गया जिसमें शांति पाठ का आयोजन किया गया।

ततपश्चात हास्य क्रिया द्वारा मानसिक तनाव मुक्त करने के तरीके बताए  और बच्चों को थेरेपी के द्वारा हाथ की उंगलियों पर अंगूठा को किस तरीके से क्रियाशील किया जाता है इस बात का ज्ञान प्रयोगात्मक रूप से निर्धारित करते हुए किया गया

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ सरिता पांडे ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को  आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी को रोजाना दो आसन करने चाहिए और यह बात याद रखें कि योग एक दिन के लिए नहीं अपितु हमें अपनी जीवन शैली में इन आसनों को हमेशा के लिए अपनाना है  और  शारीरिक शिक्षक उपेंद्र शर्मा जी की विशेष रूप से प्रयोगात्मक योग करने के लिए भूरि- भूरि प्रशंसा की ।

 

 

 

यह भी देखे:-

शिक्षक दिवस : आईआईएमटी कॉलेज में शिक्षकों को मिला बेस्ट फैकल्टी अवार्ड
सेंट जोसफ विद्यालय में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
एकेटीयू में पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
सावित्री बाई स्कूल ने मनाया सावित्री बाई फूले का जन्मदिवस
गलगोटिया विश्वविद्यालय और एम्स ने लॉन्च किया "नेवर अलोन" ऐप, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति
नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर ने मनाया योग दिवस
GNIOT में प्लेसमेंट पखवाड़ा से दिखा छात्रों में उत्साह
नई शिक्षा नीति 2020 के विषय पर जीएल बजाज में हुआ व्याख्यान का आयोजन, पीएम मोदी के नेतृत्व में नई श...
हरलाल स्कूल ऑफ लॉ में कल से शुरू होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, देशभर के नामी विधि ...
एक्यूरेट के बी. आर्क में विदाई समारोह
वनस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया शैक्षणिक कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा में 24 से 26 अप्रैल तक लगेगा "भारत शिक्षा एक्सपो 202"' का भव्य दूसरा संस्करण
पैनोरमा 2025-26: एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन बना ओवरऑल विजेता, विविध प्रतियोगिताओं में छात्रो...
डीपीएस गामा के अरनव हूण ने 10वीं में 98% अंक हासिल किए, बोले - सफलता की चाबी है एनसीईआरटी और खुद की ...
गलगोटियाज़ कॉलेज में डिजिटल युग का स्वागत: विधायक तेजपाल नागर ने 2000+ छात्रों को बांटे टैबलेट
जीऍनआईओटी  ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का एडूस्कील्स फाउंडेशन के साथ अनुबंध