एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एपीजे इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा के कक्षा एक से  बारहवीं तक के विद्यार्थियों  ने अपने शारीरिक शिक्षा योग गुरु  उपेंद्र शर्मा जी के साथ विभिन्न प्रकार के योग किए और उन्होंने यह भी बताया कि योग से हमें वह आत्मविश्वास  मिलता है, जिससे हम अपने तनाव को दूर कर सकते हैं।  इससे हमें मानसिक शांति के साथ संयम और सहन शक्ति भी मिलती है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विश्व भर में कोरोना नामक महामारी फैली हुई है और WHO और हमारी सरकार ने कुछ नियम निर्धारित किए हैं उन्हीं नियमों का पालन करते हुए सभी ने अपने-अपने घरों में बैठकर  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल रूप से मनाया।

सभी अभिभावक,  विद्यार्थी और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। योग दिवस के ऊपर एक प्रस्तुति दी गई जिसका संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा प्रमिति सिंह ने किया ।  उसके उपरान्त सूर्य नमस्कार के 12 आसन सभी विद्यार्थियों द्वारा किए गए जिससे विद्यार्थियों  को सहन एवं निरंतर कार्य करने की शक्ति मिलती है ।

इसके बाद बैठकर किए जाने वाले आसन ,  लेटकर किए जाने वाले आसन , पीछे पैर मोड़कर किए जाने वाले आसन संर्वागासन , हलासन जो पीठ , गर्दन , पैर  और हाथ की मांसपेशियों को ताकतवर बनाते हैं। ध्यान के विभिन्न तरीकों से क्रियात्मक रूप से परिचित कराया गया जिसमें भस्त्रिका , कपालभाति , अनुलोम विलोम , भ्रमरी इत्यादि प्राणायामों  का अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहयोग दिखाया गया |

उसके बाद आसन बिठाकर किए जाने वाले आसन कोण आसन जिसे तितली आसन भी बोला जाता है वज्रासन , मंडुका ,इत्यादि  सभी आसन किए गए।  इसके बाद लेटकर किए जाने वाले आसन भुजंगासन , साल्वर्सन , धनुरासन , मकरासन चक्रासन इन सभी को शरीर की मांसपेशियों की शक्ति बढ़ाने के लिए आसन किए गए |  इसके बाद योग का राजा कहा  जाने वाला शीर्षासन भी हृदय की रक्तचाप की गति को सामान्य करने के लिए किया गया।  मेडिटेशन योग भी किया गया जिसमें शांति पाठ का आयोजन किया गया।

ततपश्चात हास्य क्रिया द्वारा मानसिक तनाव मुक्त करने के तरीके बताए  और बच्चों को थेरेपी के द्वारा हाथ की उंगलियों पर अंगूठा को किस तरीके से क्रियाशील किया जाता है इस बात का ज्ञान प्रयोगात्मक रूप से निर्धारित करते हुए किया गया

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ सरिता पांडे ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को  आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी को रोजाना दो आसन करने चाहिए और यह बात याद रखें कि योग एक दिन के लिए नहीं अपितु हमें अपनी जीवन शैली में इन आसनों को हमेशा के लिए अपनाना है  और  शारीरिक शिक्षक उपेंद्र शर्मा जी की विशेष रूप से प्रयोगात्मक योग करने के लिए भूरि- भूरि प्रशंसा की ।

 

 

 

यह भी देखे:-

जीबीयू में फसल पौधों की जेनेटिक इंजीनियरिंग पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन
Ryan Greater Noida Won Delhi NCR Inter School Skating Championship
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और HCL फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ग्लोबल इंस्टिट्यूट में "री-लाइफ सेमिनार" क...
एनआईईटी में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
हस्थ दक्षता, कौशल विकास हर मोड़ की साथी - उपेश आर्य
ग्रेटर नोएडा के छात्र मनीष कुमार त्रिपाठी, बेस्ट स्टूडेंट अचीवर नेशनल अवार्ड 2022 से सम्मानित
यूपीएससी की वेबसाइट पर लिखा था 'डोरेमॉन!!! फोन उठाओ'
Five sitting Judges from SAARC Countries Judge the Fourth Prof. N R.Madhava Menon SAARC Law Mooting ...
देखें VIDEO, जी.एल. बजाज इनोवेशन मैराथन : छात्रों को इन्टरप्रिन्योरशिप के प्रति किया गया जागरुकता
शारदा यूनिवर्सिटी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
तक्ष बमनावत ने छोटी सी उम्र में लिख डाले फिक्शन और नन फिक्शन पर कई उपन्यास, शरू की खुद की प्रकाशन...
फिरोजाबाद में 12 सितंबर 2023 को ईपीसीएच ने “इनोवेटिव पैकेजिंग फॉर ग्लास हैंडीक्राफ्ट्स प्रोडक्ट” कार...
शारदा विश्विद्यालय पहुंचे आईएएस 3rd टॉपर जुनैद अहमद, अपने अनुभव और सुझावों को साझा किया
एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में “केपीआईटी स्पार्कल डे-2020” के 6वें संस्करण का आयोजन
भारत शिक्षा एक्सपो: 11 से 13 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होगा भव्य आयोजन, छात्रों के भविष्य की दिशा तय...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: शारदा विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन