तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 106 शिकायतें हुई दर्ज, मौके पर 10 शिकायतों का हुआ निस्तारण
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न।
आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 106 शिकायत हुई दर्ज, 10 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण।
गौतम बुद्ध नगर 18 जून 2022
उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 106 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 10 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। सदर तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 07 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज करायी गयी, जिसके सापेक्ष 01 शिकायत का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित कराया गया। इसी प्रकार दादरी तहसील में कुल 62 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 07 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जेवर तहसील में कुल 27 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 02 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।