संवाद के माध्यम से उद्यमियों ने गिनाई समस्या
ग्रेटर नोएडा : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) ने उद्यमियों की समस्या को लेकर संवाद का आयोजन किया, जिसमें शामिल होकर उद्यमियों ने उद्योग संचालन में आ रही बाधाओं पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर आईआईए के अध्यक्ष एस.पी. शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण उद्यमियों को लिए पानी की व्यवस्था नहीं किया है अगर पानी के लिए पम्प लगाते हैं तो एनजीटी का डंडा चलता है। यूपीएसआईडीसी के आरएम को अधिकार देना चाहिए, क्योंकि छोटे-छाटे कामों के लिए उद्यमियों को कानपुर जाना पड़ता है, यूपीएसआईडीसी के आरएम को फाइनेन्सिलय अधिकार दिया जाना चाहिए।
ईकोटेक-प्रथम में खाली पड़े प्लॉटों में अवैध खनन हो रहा है उसपर रोक नहीं लग रही है। ट्रान्सपोर्टरों से उद्यमी परेशान हैं, अपना ट्रान्सपोर्ट लगा नहीं पाते और उनके डबल चार्ज लिया जाता है।
ए.डी. पाण्डेय मेरठ मण्डल चेयरमैन ने कहा कि कानून व्यवस्था की बड़ी समस्या है,कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं, कंम्पनियां सुरक्षित नहीं है, बिजली की समस्या बनी रहती है, कहने को तो 24 घंटे बिजली दी जा रही है, कब काट दी जाती है उसकी जानकारी नहीं दी जाती, जनरेटर लगा नहीं सकते, एनजीटी की समस्या को झेलना पड़ता है।
इस अवसर पर बी.आर. भाटी ने कहा कि सरकार का इंण्डस्ट्री की तरफ रुझान नहीं है, सरकार की नियति विकास की तरफ नहीं है। बिना बड़ी कंपनी अगर क्षेत्र में नहीं लगेगी तो क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता, पाइप लाइन नहीं है, पानी का निकाल नहीं सकते, सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होना होगा। इस अवसर पर दर्जनों उद्यमी मौजूद रहे।