ग्रेनो के आठ सेक्टरों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द

  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने आठ नए सामुदायिक केंद्र बनाने को दी सैद्धांतिक मंजूरी
  • सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को निर्माण शुरू कर जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के आठ सेक्टरों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने आठ सेक्टरों में दो मंजिला सामुदायिक केंद्र बनाने पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब इन सामुदायिक केंद्रों का ले-आउट व एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया जाएगा। कंपनी का चयन कर निर्माण कराया जाएगा। सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को निर्माण शुरू कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है, जिन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र नहीं हैं , वहां सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे। फिलहाल आठ सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र जल्द बनाने की तैयारी है। इन सेक्टरों में जमीन चिन्हित कर ली गई है। ये सेक्टर जीटा वन, डेल्टा वन, फाई-चाई एक्सटेंशन, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, ओमीक्रॉन वन, ज्यू वन व ज्यू थ्री हैं। सीईओ ने इन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब इन सामुदायिक केंद्रों के ले-आउट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बनाने की योजना है। ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन स्पेश, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट बनाए जाएंगे, जबकि प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी, इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट की सुविधा रखे जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है। ले-आउट फाइनल होने के बाद परियोजना विभाग इसका एस्टीमेट तैयार करेगा, जिस पर मंजूरी लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे। कॉन्ट्रैक्टर का चयन होने के बाद निर्माण शुरू होने से लेकर पूरा होने तक एक साल का समय लगने के आसार हैं। एक सामुदायिक केंद्र बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण के नियोजन विभाग को अन्य सेक्टरों व गावों में भी सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए जगह चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने इन आठ सामुदायिक केंद्रों का  निर्माण शुरू शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी। उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।

यह भी देखे:-

कड़ाके की ठण्ड में छात्र मंगलमय कॉलेज गेट पर बैठने को हुए मजबूर, पढ़ें पूरी खबर
छात्रा को जिंदा जलाने की घटना को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
एक दीप शहिदों के नाम पर विचार गोष्टी
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अडानी समूह विकसित करेगा लॉजिस्टिक हब , बनी सहमती
भाजयुमो ग्रेनो मंडल ने पकिस्तान का पुतला फूंका
नगर पंचायत के सभासद ने सैकड़ो लोगो के साथ बसपा प्रत्याशी के भाई का फूल मालाओं से किया स्वागत
बाइक व ऑटो की जोरदार भिड़त,बाइक सवार की मौत
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सैनिक बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं क...
गोबर से ग्रीन फ्यूल: ग्रेटर नोएडा की गोशालाओं में नई शुरुआत
डिजिटल हेल्थ कार्ड: मात्र दो मिनट में मोबाइल से ऐसे बनाएं अपना कार्ड, इसके फायदे भी जानें
बाराही मेला 2025 का 12वां दिन: लोक संस्कृति, भक्ति और समाज सेवा की त्रिवेणी में डूबा सूरजपुर
दूसरे जिलों में भी पहुंची वकील आंदोलन की चिंगारी , जिला कोर्ट पर जड़ा ताला
जयंती पर ए के टी यू में भगवान बिरसा मुंडा को किया गया याद
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न, एकमुश्त योजना देगी आवंटियों को ब्याज के बोझ से राहत, पढ़ें पूरी...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की यूजीसी-नेट 2024 में बड़ी सफलता, विश्वविद्यालय में हर्ष
पूनम शर्मा को "देवी अवार्ड" से सम्मानित, शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार