ग्रेनो के आठ सेक्टरों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द

  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने आठ नए सामुदायिक केंद्र बनाने को दी सैद्धांतिक मंजूरी
  • सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को निर्माण शुरू कर जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के आठ सेक्टरों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने आठ सेक्टरों में दो मंजिला सामुदायिक केंद्र बनाने पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब इन सामुदायिक केंद्रों का ले-आउट व एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया जाएगा। कंपनी का चयन कर निर्माण कराया जाएगा। सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को निर्माण शुरू कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है, जिन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र नहीं हैं , वहां सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे। फिलहाल आठ सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र जल्द बनाने की तैयारी है। इन सेक्टरों में जमीन चिन्हित कर ली गई है। ये सेक्टर जीटा वन, डेल्टा वन, फाई-चाई एक्सटेंशन, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, ओमीक्रॉन वन, ज्यू वन व ज्यू थ्री हैं। सीईओ ने इन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब इन सामुदायिक केंद्रों के ले-आउट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बनाने की योजना है। ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन स्पेश, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट बनाए जाएंगे, जबकि प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी, इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट की सुविधा रखे जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है। ले-आउट फाइनल होने के बाद परियोजना विभाग इसका एस्टीमेट तैयार करेगा, जिस पर मंजूरी लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे। कॉन्ट्रैक्टर का चयन होने के बाद निर्माण शुरू होने से लेकर पूरा होने तक एक साल का समय लगने के आसार हैं। एक सामुदायिक केंद्र बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण के नियोजन विभाग को अन्य सेक्टरों व गावों में भी सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए जगह चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने इन आठ सामुदायिक केंद्रों का  निर्माण शुरू शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी। उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।

यह भी देखे:-

छात्रा ख़ुदकुशी मामले में कांस्टेबल सस्पेंड
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग ने चलाया सघन सफाई अभियान
यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलो तो पेट और कमर में होता है दर्द, सरकार बनी तो फिर से बनवाएंगे- अख...
शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोली मार हुआ था फरार
Sidharth Shukla Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला... नम आंखों से मां ने दी विदाई
Aryan Khan Bail LIVE Updates: आर्यन खान कुछ ही देर में जेल सें होंगे बाहर
दो ठेकेदारों पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया दो लाख का जुर्माना
चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मोदी के विकास को अवकाश पर भेजने का वक्त आ गया: प्रियंका गांधी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CISF कैंप सूरजपुर में किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास
देहदान अंगदान समिति की जानकी बल्लभ नाम से नई शाखा कासना में गठित
ग्रेनो प्राधिकरण में कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस , हर नागरिक तक प्राधिकरण की सेवाएं सहज रूप से पहुं...
यमुना में 42 लाख की दुकान 70 लाख रूपए में बिकी
पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाश घायल, सिगरेट गोदाम में डाला था डाका
ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने अल्फा 1 सेक्टर का किया दौरा, सेक्टर की समस्याओं से हुए रूबरू
मकोड़ा के किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन,  अवार्ड की घोषणा को ग़लत बताया, पढ़ें पूरी खबर