गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में फेडरेटेड एसेस टेक्नोलॉजी का शुभारम्भ
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में फेडरेटेड एसेस टेक्नोलॉजी का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन मा ० कुलपति महोदय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये । इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा ० विश्वास त्रिपाठी , अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो ० एन.पी मेलकानिया , अधिष्ठाता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट प्रो ० श्वेता आनन्द अधिष्ठाता स्कूल ऑफ सोशल साइसेंस एवं ड्यूमिनीटिज डा ० नीति राणा , अधिष्ठाता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डा ० कीति पाल , डा ० शोभा राम , डा ० विवेक मिश्रा , डा ० वर्षा दीक्षित , डा ० राकेश श्रीवास्तव , डा ० चन्द्रभानु भरास , डा ० विकास पंवार , डा ० विमलेश कुमार , वित्त अधिकारी श्री शीलैब्द शर्मा , डा ० विनय लिटोरिया , डा ० संदीप सिंह राणा , राजकुमार , पल्लवी उपाध्याय , कैलाश चन्द्र शर्मा , रिचा भरद्वार , प्रदीप सिंह कैटलॉगर , देवी सिंह एवं रामकिशन उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन उप- पुस्ताकालयाध्यक्षा डाॅ माया देवी ने किया
उद्घाटन के समय डा ० माया देवी ने बताया कि ‘ फेडरेटेड एसेस टेक्नोलॉजी ‘ किस प्रकार संकाय सदस्यों एवं छात्रों के लिए सहायक साबित हो सकती है । इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर किसी भी स्थान से और किसी भी समय सिंगल यूजर आई . डी एवं पासवार्ड के माध्यम से पुस्तकालय में उपलब्ध ई – रिसोर्सेज को एसेस कर सकता है । कुलपति महोदय जी ने उद्घाटन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस टेक्नोलॉजी के शुभारम्भ होने से विश्वविद्यालय हो रहे शैक्षिक एवं अनुशंधान कार्यों को बढ़ावा मिलेगा । मा ० कुलपति महोदय द्वारा पुस्तकालय स्टॉफ द्वारा आयोजन के लिये की गयी तैयारियों की सराहना की गई । रजिस्ट्रार डॉ ० विश्वास त्रिपाठी जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए इसी तरह पुस्तकालय में और भी टेक्नोलॉजी की स्थापना भविष्य में की जायेगी । धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।