जुमे की नमाज पर आज पुलिस सड़क से लेकर आसमान तक ड्रोन से कर रही है निगरानी
ग्रेटर नोएडा :उत्तर प्रदेश में पिछले जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और कुछ जगहों पर हुई हिंसा के बाद गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते दादरी में नजर आए।आज होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर है। सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने वालों पर भी पुलिस की रहेगी पैनी नजर। 40 जगह चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. तीनों जोनो में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।
PRESS RELEASE : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 17/06/2022 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था/आपसी सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है व लोगों को शांति व्यवस्था/आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए समझाया जा रहा है। आज सभी महत्वपूर्ण चौराहों, बाजारों व धार्मिक स्थलों के आसपास आरएएफ, पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गई है व सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा निरंतर गश्त करते हुए फोर्स को ब्रीफ किया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक यंत्रों के साथ उपस्थित रहने, सतर्कता से ड्यूटी करने व कड़ी नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। पूर्व में ही सभी धर्म के लोगों से पुलिस अधिकारीगण द्वारा समय-समय पर मीटिंग कर परस्पर सौहार्द बनाए रखने के संबंध में वार्ता की जा चुकी है। ड्रोन कैमरों की सहायता से पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, सभी महत्वपूर्ण इलाकों में ड्रोन तैनात किए गए है जिससे छतों, तंग गलियों व धार्मिक स्थलों के आसपास की गतिविधियों के बारे में जानकारी की जा सके। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, यदि कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबरे फैलाने, शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयत्न करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।